विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2023

अब बदलेगी अर्जुन की गेंदबाजी की रफ्तार, पूर्व दिग्गज करेगा 'जूनियर तेंदुलकर' की मदद

Arjun Tendulkar IPL: Shane Bond on Arjun Tendulkar: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड (Shane Bond) ने कहा है कि वह अर्जुन तेंदुलकर की गेंदों की गति बढ़ाने पर काम करेंगे जो अभी लगभग 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं.

अब बदलेगी अर्जुन की गेंदबाजी की रफ्तार, पूर्व दिग्गज करेगा 'जूनियर तेंदुलकर' की मदद
Shane Bond करेंगे अर्जुन तेंदुलकर की मदद

Shane Bond on Arjun Tendulkar: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड (Shane Bond) ने कहा है कि वह अर्जुन तेंदुलकर की गेंदों की गति बढ़ाने पर काम करेंगे जो अभी लगभग 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने 48 रन लुटाए थे जिसमें उनके एक ओवर में 31 रन बने थे. गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ हालांकि उन्होंने अच्छी वापसी की तथा दो ओवर में नौ रन देकर एक विकेट लिया. बॉन्ड ने मुंबई की 55 रन से हार के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘ पिछले मैच में जो कुछ हुआ उसके बाद उसने आज अच्छी गेंदबाजी की। इतने अधिक दर्शकों के सामने खेलना आसान नहीं होता है. हम उसकी रफ्तार बढ़ाने पर काम करेंगे लेकिन आज हमने उससे जैसा कहा था उसने वैसा ही किया.'

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन ने लंबे इंतजार के बाद 16 अप्रैल को उसी वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल में पदार्पण किया जिसमें उनके पिता सचिन तेंदुलकर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. उन्होंने तब दो ओवरों में 17 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. इसके बाद पंजाब किंग्स वाले मैच को छोड़कर उन्होंने प्रत्येक मैच में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया.

बॉन्ड ने कहा,‘यह कई चीजों का संयोजन होता है.. हम वैसा नहीं कर पा रहे हैं जैसा हमें करना चाहिए. हमारी रणनीति बेहद सरल है. हम गौर करते हैं किसी क्षेत्र में गेंदबाजी करने के क्या परिणाम निकलते हैं. जब हमारी वह रणनीति नहीं चल पाती है तो हम तुरंत ही उसमें कुछ बदलाव करते हैं.' उन्होंने कहा,‘‘ यह निराशाजनक है कि जब हम लक्ष्य का पीछा करते हुए बैकफुट पर होते हैं तो अपनी रणनीति में अंतर नहीं कर पाते हैं.'

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: "सस्ते" अफगानी ने छीन लिया इंडियंस के सितारा बल्लेबाजों का "नूर", डिटेल से जानें अहमद के बारे में
* चयन न होने पर सरफराज खान ने बयां किया टूटे दिल का हाल, पूर्व क्रिकेटर ने दी यह सलाह

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
AFG vs NZ: "यहां हम फिर कभी...", ग्रेटर नोएडा के स्टेडियम से उदास अफगान खिलाड़ी, मैच से पहले अधिकारी ने दे दिया बड़ा बयान
अब बदलेगी अर्जुन की गेंदबाजी की रफ्तार, पूर्व दिग्गज करेगा 'जूनियर तेंदुलकर' की मदद
Eng vs Sl 2nd Test: Joe Root creates history, former captain sunk 3 stalwarts
Next Article
Eng vs Sl 2nd Test: शतकवीर जो. रू