विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2013

कुंबले को भारत के सीरीज में क्लीन स्वीप करने की उम्मीद

मुंबई: पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले दौरा कर रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं और चार टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप की उम्मीद लगाए हैं।

कुंबले ने यहां कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया को हराना शानदार होगा, ऑस्ट्रेलिया को छोड़िए, किसी भी टेस्ट सीरीज में 4-0 से जीतना बहुत विशेष होता है। भारत के पास यह उपलब्धि हासिल करने का मौका है। इस समय खिलाड़ियों को अच्छा खेलते देखना शानदार है। मैं सीरीज में 4-0 से जीत की उम्मीद लगाए हूं।’’

पूर्व लेग स्पिनर ने दिल्ली के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की भी तारीफ की जिन्होंने मोहाली में तीसरे टेस्ट में अपने पदार्पण में सबसे तेज टेस्ट शतक जमाया था।

उन्होंने कहा, ‘‘वह शानदार खेला। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह आज यहां अपने घरेलू मैदान पर हो रहे मैच में चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाया। मैंने उसे मोहाली में खेलते देखा था, उसने शानदार बल्लेबाजी की थी।’’

कुंबले ने कहा, ‘‘क्रीज पर जाकर अपने पहले ही मैच में वैसी बल्लेबाजी करना, जैसी वह करता है, प्रभावशाली था। आगे हमें कुछ कठिन दौरे पर जाना है इसलिए यह आत्मविश्वास निश्चित रूप से युवाओं के लिए मददगार होगा।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, फिरोज शाह कोटला, दिल्ली, अनिल कुंबले, Anil Kumble, Firoz Shah Kotla, Delhi, India, Australia, India Vs Australia