विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2013

इंग्लैंड के सबसे सफल एक-दिवसीय गेंदबाज बने एंडरसन

लंदन: जेम्स एंडरसन एकदिवसीय क्रिकेट में इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन (237 विकेट) ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए चैम्पियंस ट्रॉफी मुकाबले के दौरान डरेन गफ (234) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।

एंडरसन ने 170 एक-दिवसीय मैचों में 29.58 के औसत से इंग्लैंड का अब तक का सबसे सफल गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया। एंडरसन 10 मौकों पर पारी में चार और दो मौकों पर पारी में पांच विकेट लिए हैं।

गफ ने 2006 में संन्यास लेने से पहले इंग्लैंड के लिए 158 एक-दिवसीय मैचों में 234 विकेट अपने नाम किए थे। उनसे पहले कोई इंग्लिश गेंदबाज एक-दिवसीय मैचों में 200 विकेट के आंकड़े को पार नहीं कर सका था।

एंडरसन और गफ के अलावा एंड्रयू फ्लिंटॉश (168), स्टुअर्ट ब्रॉड (155),इयान बॉथम (145), फिलिप डिफ्रेटस (115), पॉल कोलिंगवुड (111) और ग्रीम स्वान (103) ही 100 विकेटों का आंकड़ा पार कर सके हैं।

एक-दिवसीय विकेटों के लिहाज से सबसे सफल गेंदबाजों की सूची में एंडरसन 25वें क्रम पर हैं। सबसे अधिक 534 विकेट श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने लिए हैं जबकि 502 विकेटों के साथ पाकिस्तान के वसीम अकरम दूसरे क्रम पर हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सफलतम गेंदबाज, जेम्म एंडरसन, इंग्लैंड गेंदबाज, आईसीसी, एक दिवसीय मैच, James Anderson, England Bowlers, ICC, One Day Matches, Successfull Bowler
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com