आर अश्विन और प्रीति (फोटो : Twitter)
नई दिल्ली:
टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी ने पत्नी के साथ अपनी फोटो क्या शेयर कर दी कि कुछ फैन्स ने उनकी पत्नी की ड्रेस को लेकर कमेंट करने शुरू कर दिए और उन्हें धर्म के दायरे में रहने की हिदायत दे डाली. इस पर हंगामा बढ़ा, तो मोहम्मद कैफ जैसे उनके साथ क्रिकेटर शमी के समर्थन में सामने आए. लेकिन देखा जाए तो सोशल मीडिया पर यह एक प्रथा सी बन गई है. सोशल मीडिया के हमारे फ्रेंड्स किसी को क्या पहनना चाहिए, किसी को कैसे रहना चाहिए जैसी सीखें देने लगते हैं. पिछले दिनों आईससीसी की ओर से क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर पाने वाले आर अश्विन ने जब सबको शुक्रिया कहा, तो उसमें वनडे और टी-20 कप्तान एमएस धोनी का नाम नहीं आया. ऐसे में धोनी और खुद अश्विन के फैन्स ने ही उनको निशाने पर ले लिया था. अब अश्विन ने मोहम्मद शमी की पत्नी की ड्रेस को लेकर मचे हंगामें के बीच अपनी पत्नी को लेकर फैन्स से एक अनुरोध किया है... पत्नी प्रीति और बेटी के साथ टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर अश्विन
रविचंद्रन अश्विन ने आईसीसी की गैरी सोबर्स ट्रॉफी, 2016 जीतने के बाद फैन्स को शुक्रिया कहा था और उनके साथ ट्विटर पर लंबी चर्चा भी की. उनका यह वार्तालाप लगभग आधे घंटे तक चला था. उन्होंने यह भी कहा था कि वह इस तरह की चर्चा आगे भी करते रहेंगे. जब अश्विन आईसीसी अवॉर्ड मिलने के बाद एमएस धोनी को शुक्रिया कहना भूल गए, तो कई क्रिकेटप्रेमियों ने उन्हें ट्विटर पर आड़े हाथों ले लिया और कुछ ने अपशब्द भी कहे. सबसे बड़ी समस्या तो तब होती है, जब लोग इसकी आड़ में किसी भी खिलाड़ी की महिला मित्र या पत्नी पर कमेंट करने लगते हैं..
शायद इन्ही सब बातों से सबक लेते हुए रविचंद्रन अश्विन ने रविवार को एक ट्वीट करते हुए फैन्स से उनकी पत्नी को किसी भी मजाकिया ट्वीट में टैग नहीं करने का अनुरोध किया.
अश्विन ने लिखा, 'आप सबसे एक छोटा-सा अनुरोध है कि अपने किसी भी मजाकिया ट्वीट में मेरी पत्नी को टैग न करें...'
अश्विन ने सबको रखा याद, बस धोनी को भूले...
अश्विन ने जब आईसीसी अवॉर्डस के लिए आभार जताना शुरू किया, तो उन्होंने मुख्य कोच अनिल कुंबले, टेस्ट कप्तान विराट कोहली, माता-पिता और पत्नी के साथ ही फील्डिंग कोच आर श्रीधर और पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण को भी धन्यवाद कहा, लेकिन उन्हें सुनहरे करियर का अवसर देने वाले एमएस धोनी को भुला दिया. आर अश्विन की पत्नी प्रीति, बेटी के साथ एक क्रिकेट मैच के दौरान (फोटो : इंस्टाग्राम)
अश्विन के प्रदर्शन को देखें, तो साल 2016 में उनका प्रदर्शन बेहद खास रहा है, वहीं इससे पहले वह कई बार संघर्ष करते रहे हैं. जब उनकी कड़ी आलोचना हो रही थी, उस दौर में एमएस धोनी ने उनका भरपूर समर्थन किया था, लेकिन फैन्स को इसके लिए अश्विन को अपशब्द नहीं कहने चाहिए थे.
अश्विन ने इस साल 72 टेस्ट विकेट लिए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 28 विकेट झटके और इंग्लैंड पर 4-0 की सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई. इस जीत के बाद अश्विन ने एक फैन का प्रैंक वीडियो भी रीट्वीट किया था, जिसमें विराट और खुद अश्विन अनूठे अंदाज में नाचते दिख रहे हैं... देखिए Video
शमी कुछ ऐसे आए निशाने पर
मोहम्मद शमी ने ट्विटर पर पत्नी के साथ एक तस्वीर ट्वीट की, जिसमें उनकी पत्नी एक स्लीवलेस ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. इससे एक वर्ग नाराज़ हो गया और शमी को धर्म विशेष का ध्यान रखने की हिदायत दी गई. इससे शमी नाराज हो गए और उनका जवाब दिया. भारतीय तेज गेंदबाज ने उन पर कमेंट करने वाले लोगों का ही नसीहत दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'ये दोनों मेरी जिंदगी और लाइफ पार्टनर हैं. मैं अच्छी तरह से जानता हूं कि क्या करना है और क्या नहीं. हमें अपने अंदर देखना चाहिए कि हम कितने अच्छे हैं.'
रविचंद्रन अश्विन ने आईसीसी की गैरी सोबर्स ट्रॉफी, 2016 जीतने के बाद फैन्स को शुक्रिया कहा था और उनके साथ ट्विटर पर लंबी चर्चा भी की. उनका यह वार्तालाप लगभग आधे घंटे तक चला था. उन्होंने यह भी कहा था कि वह इस तरह की चर्चा आगे भी करते रहेंगे. जब अश्विन आईसीसी अवॉर्ड मिलने के बाद एमएस धोनी को शुक्रिया कहना भूल गए, तो कई क्रिकेटप्रेमियों ने उन्हें ट्विटर पर आड़े हाथों ले लिया और कुछ ने अपशब्द भी कहे. सबसे बड़ी समस्या तो तब होती है, जब लोग इसकी आड़ में किसी भी खिलाड़ी की महिला मित्र या पत्नी पर कमेंट करने लगते हैं..
शायद इन्ही सब बातों से सबक लेते हुए रविचंद्रन अश्विन ने रविवार को एक ट्वीट करते हुए फैन्स से उनकी पत्नी को किसी भी मजाकिया ट्वीट में टैग नहीं करने का अनुरोध किया.
अश्विन ने लिखा, 'आप सबसे एक छोटा-सा अनुरोध है कि अपने किसी भी मजाकिया ट्वीट में मेरी पत्नी को टैग न करें...'
One small request, please do not tag my wife in all your funny tweets.She has better things to look after, although I am over it.
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) December 25, 2016
अश्विन ने सबको रखा याद, बस धोनी को भूले...
अश्विन ने जब आईसीसी अवॉर्डस के लिए आभार जताना शुरू किया, तो उन्होंने मुख्य कोच अनिल कुंबले, टेस्ट कप्तान विराट कोहली, माता-पिता और पत्नी के साथ ही फील्डिंग कोच आर श्रीधर और पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण को भी धन्यवाद कहा, लेकिन उन्हें सुनहरे करियर का अवसर देने वाले एमएस धोनी को भुला दिया.
अश्विन के प्रदर्शन को देखें, तो साल 2016 में उनका प्रदर्शन बेहद खास रहा है, वहीं इससे पहले वह कई बार संघर्ष करते रहे हैं. जब उनकी कड़ी आलोचना हो रही थी, उस दौर में एमएस धोनी ने उनका भरपूर समर्थन किया था, लेकिन फैन्स को इसके लिए अश्विन को अपशब्द नहीं कहने चाहिए थे.
अश्विन ने इस साल 72 टेस्ट विकेट लिए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 28 विकेट झटके और इंग्लैंड पर 4-0 की सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई. इस जीत के बाद अश्विन ने एक फैन का प्रैंक वीडियो भी रीट्वीट किया था, जिसमें विराट और खुद अश्विन अनूठे अंदाज में नाचते दिख रहे हैं... देखिए Video
This celebration after series wins against England..@imVkohli and @ashwinravi99 ...
— rohit ghatge patil (@rohitghatge03) December 21, 2016
Congrats team India..pic.twitter.com/F7tymqEtAE
शमी कुछ ऐसे आए निशाने पर
मोहम्मद शमी ने ट्विटर पर पत्नी के साथ एक तस्वीर ट्वीट की, जिसमें उनकी पत्नी एक स्लीवलेस ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. इससे एक वर्ग नाराज़ हो गया और शमी को धर्म विशेष का ध्यान रखने की हिदायत दी गई. इससे शमी नाराज हो गए और उनका जवाब दिया. भारतीय तेज गेंदबाज ने उन पर कमेंट करने वाले लोगों का ही नसीहत दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'ये दोनों मेरी जिंदगी और लाइफ पार्टनर हैं. मैं अच्छी तरह से जानता हूं कि क्या करना है और क्या नहीं. हमें अपने अंदर देखना चाहिए कि हम कितने अच्छे हैं.'
मोहम्मद शमी इन दिनों चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और नेशनल क्रिकेट एकेडमी में उनका उपचार चल रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आर अश्विन, प्रीति अश्विन, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, एमएस धोनी, टीम इंडिया, R Ashwin, Prithi Ashwin, Mohammed Shami, Ravichandran Ashwin, MS Dhoni, Team India