विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2013

टी-20 रैकिंग में एलेक्स हेल्स टॉप बल्लेबाज, भारत तीसरे स्थान पर कायम

टी-20 रैकिंग में एलेक्स हेल्स टॉप बल्लेबाज, भारत तीसरे स्थान पर कायम
इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स की तस्वीर
दुबई: भारत ट्वेंटी-20 टीमों में तीसरा स्थान बरकरार रखने में सफल रहा और रविवार को जारी आईसीसी टी-20 रैंकिंग की बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली का भी छठा स्थान कायम है।

भारत आईसीसी टी-20 चैंपियनशिप तालिका में 121 रेटिंग अंक से तीसरे स्थान पर है, जिसमें श्रीलंका शीर्ष पर काबिज है और पाकिस्तान दूसरे नंबर पर है। शीर्ष 20 सूची में शामिल भारतीय बल्लेबाज अपने स्थानों पर बने रहने में कामयाब रहे हैं, जिसमें स्टार बल्लेबाज कोहली 731 रेटिंग अंक से छठे, जबकि सुरेश रैना 719 रेटिंग अंक से आठवें स्थान पर हैं।

अन्य भारतीयों में युवराज सिंह 16वें और सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर 19वें स्थान पर काबिज हैं। टी-20 बल्लेबाजों की सूची में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स शीर्ष पर पहुंच गए हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेस्टर ली स्ट्रीट में हुए दूसरे मैच में 61 गेंद में 94 रन की पारी के शानदार प्रदर्शन से एक पायदान की छलांग लगाई।

उनके इस प्रदर्शन से इंग्लैंड की टीम दो मैचों की शृंखला 1-1 से बराबर करने में सफल रही। हेल्स को इस प्रदर्शन से 65 रेटिंग अंक प्राप्त हुए, जिससे उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम को शीर्ष स्थान से हटा दिया। टी-20 गेंदबाजों की सूची में ऑफ स्पिनर आर अश्विन 16वीं रैंकिंग पर काबिज हैं, वह शीर्ष 20 सूची में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय हैं।

सुनील नरेन गेंदबाजी सूची में पहले स्थान पर हैं, जबकि पाकिस्तान के सईद अजमल दूसरे और मोहम्मद हफीज तीसरे स्थान पर हैं। ऑल राउंडर खिलाड़ियों की सूची में युवराज ने अपना चौथा स्थान बरकरार रखा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com