विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2014

मैनचेस्टर टेस्ट : भारतीय टीम के बिना संघर्ष के हथियार डालने पर कुक ने जताई हैरानी

मैनचेस्टर टेस्ट : भारतीय टीम के बिना संघर्ष के हथियार डालने पर कुक ने जताई हैरानी
मैनचेस्टर:

इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने चौथे टेस्ट में भारतीय टीम के बिना संघर्ष के हथियार डालने पर हैरानी जताई। इंग्लैंड ने भारत को तीसरे ही दिन पारी और 54 रन से हराकर पांच मैचों की शृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली। पहली पारी के आधार पर 215 रन से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम दूसरी पारी में भी 161 रन पर सिमट गई।

कुक ने मैच के बाद कहा, आपको अधिकांश समय एक सत्र में नौ विकेट नहीं मिलते। उन्होंने कहा, चाय के समय हम स्टंप तक उनके छह विकेट गिराने की योजना बना रहे थे।

उन्होंने कहा, यह एक टीम के रूप में एकजुट होने का सवाल है, क्योंकि जब हम मैदान पर उतरे थे, तो हमारे पास एक गेंदबाज कम था। इसके बाद हमने शानदार प्रदर्शन किया और ये विकेट चटकाए। कुक ने कहा, हम सिर्फ तीन गेंदबाजों के साथ गेंदबाजी के बारे में सोच रहे थे। जिमी (एंडरसन) ने शानदार प्रयास किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मैनचेस्टर टेस्ट, भारत बनाम इंग्लैंड, एलिस्टेयर कुक, जेम्स एंडरसन, महेंद्र सिंह धोनी, भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज, Manchester Test, Alastair Cook, India Vs England, MS Dhoni, James Anderson, India-England Test Series