विज्ञापन

Alana King: 7 ओवर...7 विकेट, इंदौर में आया 'किंग' का जलजला, अलाना ने विश्व कप में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Alana King First seven-wicket haul at a Women's World Cup: ऑस्ट्रेलिया की जीत में दाएं हाथ की लेग स्पिनर अलाना किंग की महत्वपूर्ण भूमिका रही. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में अलाना ने 7 ओवर में 18 रन देकर 7 विकेट लिए.

Alana King: 7 ओवर...7 विकेट, इंदौर में आया 'किंग' का जलजला, अलाना ने विश्व कप में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Alana King: इंदौर में आया 'किंग' का जलजला
  • ऑस्ट्रेलिया ने महिला विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
  • अलाना किंग ने 7 ओवर में 18 रन देकर सात विकेट लेकर महिला वनडे क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ स्पेल दिया.
  • अलाना किंग महिला विश्व कप में पहली बार सात विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं और इतिहास रचा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Alana King First seven-wicket haul at a Women's World Cup: इंदौर के होल्कर स्टेडियम में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच महिला विश्व कप का मैच खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 7 विकेट से जीता. ऑस्ट्रेलिया की जीत में दाएं हाथ की लेग स्पिनर अलाना किंग की महत्वपूर्ण भूमिका रही. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में अलाना ने 7 ओवर में 18 रन देकर 7 विकेट लिए. इस जीत के बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना 30 अक्टूबर को भारत से होगा, जबकि अफ्रीकी टीम 29 अक्टूबर को सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी.

महिला वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्पेल है. विश्व कप जैसे बड़े मंच पर अलाना ने सिर्फ अपना सर्वश्रेष्ठ स्पेल फेंका बल्कि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वनडे क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ स्पेल फेंका. अलाना का स्पेल महिला वनडे क्रिकेट इतिहास का चौथा सर्वश्रेष्ठ स्पेल है. 

अलाना किंग महिला विश्व कप में पहली बार सात विकेट लेने वाली खिलाड़ी हैं. वर्ल्ड कप में - पुरुषों और महिलाओं के खेल में, किंग के 18 रन पर 7 विकेट के आंकड़े ने उन्हें 50 ओवर के विश्व कप के इतिहास में ग्लेन मैकग्राथ के बाद दूसरे स्थान पर रखा. मैकग्रा ने 2003 में नामीबिया के खिलाफ 5 रन पर 7 विकेट झटके थे. 

महिला वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्पेल का रिकॉर्ड पाकिस्तान की सजदा शाह के नाम है. जापान के खिलाफ 2003 में इस गेंदबाज ने 8 ओवर में 4 रन देकर 7 विकेट लिए थे. दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की जेएम चेंबरलीन हैं. 1991 में चेंबरलिन ने डेनमार्क के खिलाफ 9 ओवर में 8 रन देकर 7 विकेट लिए थे. तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज की अनिसा मोहम्मद हैं. 2011 में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 8.3 ओवर में 14 रन देकर 7 विकेट लिए थे.

अलाना चौथे नंबर पर हैं. लेकिन उनका प्रदर्शन इस लिहाज से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही मौजूदा समय की मजबूत टीमें हैं. शनिवार को दक्षिण अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप 2025 की पहली हार थी. 29 साल की अलाना 46 एकदिवसीय मैचों में 72 विकेट ले चुकी हैं. 5 टेस्ट मैचों में अलाना 13 और 27 टी20 में 27 विकेट ले चुकी हैं.

अलाना किंग ने अपनी पहली 15 गेंदों में बिना कोई रन दिए चार विकेट लिए. एक ऐसी पिच, जिस पर शुरुआत से ही स्पिनरों को मदद मिली, दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए खेलना गभग असंभव साबित हुआ.  केवल तीन अफ्रीकी बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए. 

दक्षिण अफ्रीका ने पावरप्ले के अंत में 2 विकेट पर 42 रन रन लिए थे. किंग के पहले ओवर के बाद अफ्रीकी टीम का स्कोर 4 विकेट पर 43 रन हुआ. और फिर उनके तीसरे ओवर के मध्य में 6 विकेट पर 60 रन था. किंग ने जाफ्ता को बोल्ड कर मैच का अपना पांचवां शिकार किया. 

बात ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका मैच की करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लेते हुए दक्षिण अफ्रीका को 24 ओवर में 97 रन पर समेट दिया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 16.5 ओवर में 98 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया. यह ऑस्ट्रेलिया की वनडे वर्ल्ड कप में लगातार रिकॉर्ड 15वीं जीत है.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित-कोहली ने दिया जश्न मनाने का शानदार मौका, सिडनी ग्राउंड के बाहर झूमकर नाचे फैंस

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में ठोका 6वां वनडे शतक, कोहली-संगाकारा को एक साथ पीछे छोड़ मचाई खलबली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com