
- आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 10 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया.
- उन्होंने अपने प्रदर्शन को अपनी कैंसर पीड़ित बहन को समर्पित किया.
- आकाश की बहन अखंड ज्योति लखनऊ में रहती हैं और भाई के प्रदर्शन से खुश है.
- मैच में आकाश की गेंदबाजी योजनाएं सफल रही और उन्होंने खुद को मजबूत किया.
Akash Deep Sister on Akash Deep Performence vs ENG: इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में दस विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाने वाले वाले आकाश दीप ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन को अपनी कैंसर पीड़ित बहन को समर्पित किया. आकाश की बहन अखंड ज्योति लखनऊ में रहती हैं. एनडीटीवी से बात करते हुए आकाश की बहन अखंड ने कहा कि वो अपने भाई के प्रदर्शन से बेहद खुश भी हैं और गौरवान्वित भी. उन्होंने बताया कि आकाश इंग्लैंड जाने से पहले उनसे मिलने आए थे और लखनऊ से ही इंग्लैंड दौरे पर गए हैं. आईपीएल के दौरान भी वो रोज़ प्रैक्टिस के बाद अपनी बहन से मिलने आते थे.
'प्रैक्टिस के बाद हॉस्पिटल में मिलने आते थे आकाशदीप', बहन अखंड ज्योति ने सुनाई भाई के संघर्ष और प्यार की कहानी#AkashDeep | #INDvsENG | #EXCLUSIVE | #AkhandJyotiSingh | @ranveer_sh pic.twitter.com/rLLtKXfwvX
— NDTV India (@ndtvindia) July 7, 2025
अखंड कहती हैं कि उन्हें दो महीने पहले कैंसर का पता चला. तब से लगातार भाई आकाश उनसे मिलकर या फ़ोन करके हाल चाल लेते रहते हैं. कल जीत के बाद भी उन्होंने कॉल किया और आज भी उन्होंने फ़ोन पर बात की. वो कहती हैं कि उनके भाई, पति और परिवार के अन्य सदस्यों की देखरेख में कैंसर जैसी बीमारी होने के बावजूद उन्हें कोई दिक्कत नहीं हो रही. वो चाहती हैं कि उनके भाई आकाश और बेहतरीन प्रदर्शन कर देश का नाम रौशन करें. उन्होंने कहा कि आकाश ने कहा है कि इंग्लैंड से वापस लौटकर वो सीधा लखनऊ आयेंगे और उनसे मुलाकात करेंगे.
जीत के बाद आकाशदीप ने बहन की कैंसर को लेकर कही थी ये बात
"हर बार जब मेरे हाथ में गेंद होती थी, तो मेरे दिमाग में उसकी ही यादें आती थीं," आकाश दीप ने भावुक होकर कहा. उन्होंने भारत की इंग्लैंड पर टेस्ट जीत में अपने शानदार प्रदर्शन को अपनी बहन को समर्पित किया, जो पिछले दो महीनों से कैंसर से जूझ रही है. रविवार को एजबेस्टन में 336 रनों की जीत में 10 विकेट लेने वाले 28 वर्षीय बंगाल के तेज गेंदबाज ने वास्तव में एक ऐसे ट्रैक पर अपने जीवन का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया, जो ज्यादातर समय गेंदबाजों के लिए कब्रगाह रहा है.
"मैंने इस बारे में किसी से बात नहीं की है, लेकिन दो महीने पहले मेरी बहन को कैंसर का पता चला था. वह मेरे प्रदर्शन से बहुत खुश होगी और इससे उसके चेहरे पर मुस्कान लौट आएगी," उन्होंने 'जियो हॉटस्टार' पर चेतेश्वर पुजारा से बात करते हुए अपनी भावनाओं को नियंत्रित किया. उन्होंने कहा, "जब भी मैं गेंद उठाता, तो उसके विचार और तस्वीर मेरे दिमाग में आती. यह प्रदर्शन उसे समर्पित है. मैं उससे कहना चाहता हूं, 'बहन, हम सब तुम्हारे साथ हैं'."
मैच के बारे में बात करते हुए अकाशदीप ने कहा कि उन्होंने जो योजनाएँ और प्रक्रियाएँ बनाईं, वे खेल के दौरान शानदार तरीके से काम आईं. "मेरा मुख्य उद्देश्य सीम को हार्ड लेंथ पर मारना और गेंद को अंदर आने देना था. जो रूट के मामले में, मेरा उद्देश्य क्रीज से दूर से गेंदबाजी करना और गेंद को आकार में लाना था." "हैरी ब्रूक के मामले में, मुझे पता था कि वह बैकफुट पर प्रतिबद्ध है और सीम को हार्ड और फुलर लेंथ पर मारना चाहता था, जिससे गेंद अंदर जाए," उन्होंने विकेट लेने वाली गेंदों के पीछे की योजना के बारे में बताया.
वर्तमान में जीने में विश्वास रखने वाले आकाश अपने मैच जीतने वाले प्रदर्शन का आनंद लेना चाहते हैं और प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेलने के बारे में नहीं सोचना चाहते, जहाँ अगला टेस्ट 10-14 जुलाई को होगा. "मैंने लॉर्ड्स के लिए अपने गेम-प्लान के बारे में नहीं सोचा है. लेकिन यह यहां की स्थिति से बहुत अलग नहीं होगा. कुछ दिन ऐसे होंगे जब यह काम करेगा और कुछ दिन ऐसे भी होंगे जब यह काम नहीं करेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं