विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2015

अजमल ने कहा, अभी दो साल और बाकी है उनकी क्रिकेट

अजमल ने कहा, अभी दो साल और बाकी है उनकी क्रिकेट
पाकिस्तानी ऑफ स्पिनर सईद अजमल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने संन्यास लेने की किसी भी संभावना से इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि वे अभी भी लिमिटेड ओवर क्रिकेट खेल सकते हैं। उधर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर हारुन रशीद ने कहा कि टी-20 मैचों के लिए अजमल के नाम पर विचार किया जा सकता है।

ईएसपीएन क्रिकइंफो वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अजमल ने कहा कि वे अगले दो साल तक क्रिकेट खेल सकते हैं। उन्होंने अपने भविष्य के बारे में चयनकर्ताओं से बात करने की बात भी कही है। अजमल पर पिछले साल सितंबर में संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के चलते पाबंदी लगी थी। पाबंदी हटने के बाद उन्होंने हाल ही में इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लिया है।

अजमल 31 साल की उम्र तक पाकिस्तान की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में हिस्सा नहीं ले पाए थे, लेकिन अगले कुछ सालों में वे पाकिस्तान के सबसे कामयाब गेंदबाज बन गए। क्रिकेट के सभी फॉरमेट में अजमल 400 से ज्यादा विकेट झटक चुके हैं। 35 टेस्टों में अजमल ने 178 टेस्ट विकेट लिए। 113 वनडे मैचों में उनके नाम 84 विकेट हैं। टी 20 मैचों में अजमल 85 विकेट ले चुके हैं। जल्द ही अजमल 38 साल के होने वाले हैं, लेकिन उनका मानना है कि उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अजमल, पाकिस्तानी क्रिकेटर, आफ स्पिनर सईद अजमल, क्रिकेट से संन्यास, Saeed Ajmal, Pakistan, Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com