विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2015

भारत का ज़िम्बाब्वे दौरा : अजिंक्य रहाणे संभालेंगे कमान, सीनियर खिलाड़ियों को आराम

भारत का ज़िम्बाब्वे दौरा : अजिंक्य रहाणे संभालेंगे कमान, सीनियर खिलाड़ियों को आराम
अजिंक्य रहाणे की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) की राष्ट्रीय चयन समिति ने टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी तथा सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, शिखर धवन, उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन को आराम देते हुए ज़िम्बाब्वे के दौरे के लिए अजिंक्य रहाणे को कप्तानी की ज़िम्मेदारी सौंपी है।

तीन वन-डे और दो टी-20 मैचों की सीरीज़ के लिए घोषित की गई 15-सदस्यीय टीम में कोई भी विशेषज्ञ विकेटकीपर नहीं रखा गया है, और इसमें हरभजन सिंह के अलावा रॉबिन उथप्पा की वापसी हुई है, और मनीष पांडेय नया चेहरा हैं। शृंखला के सभी मैच हरारे में खेले जाएंगे। टीम इंडिया को मेजबान टीम के खिलाफ पहले तीन वन-डे इंटरनेशनल मैच खेलने हैं, जो 10, 12 और 14 जुलाई को होंगे, और उसके बाद 17 तथा 19 जुलाई को दोनों टीमें टी-20 मैच खेलेंगी।

रवींद्र जडेजा 15-सदस्यीय टीम में जगह पाने में असफल रहे। हरभजन सिंह की लंबे समय बाद एकदिवसीय टीम में वापसी हुई है। हरभजन ने आखिरी एकदिवसीय मैच वर्ष-2011 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था। इसी महीने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच से उन्होंने टेस्ट टीम में वापसी की थी।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2015 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित करने वाले संदीप शर्मा भी भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं। बीसीसीआई के अनुसार अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के कारण टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री इस दौरे पर भारतीय टीम के साथ नहीं होंगे।

वैसे, ज़िम्बाब्वे दौरे के बाद भारत को करीब चार महीने तक कोई वन-डे या टी-20 मैच नहीं खेलना है, सो, अब धोनी को टी-20 वर्ल्ड कप और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज़ से पहले आराम के लिए काफी वक्त मिल जाएगा। गौरतलब है कि धोनी, कोहली, अश्विन, उमेश, रैना और रोहित जैसे कुछ खिलाड़ी पिछले सात महीने से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, और इन खिलाड़ियों ने बोर्ड को पहले ही संकेत दिए थे कि अब वे कुछ आराम करना चाहते हैं।

ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए घोषित की गई टीम इस प्रकार है : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मनोज तिवारी, केदार जाधव, संदीप शर्मा, रॉबिन उथप्पा, हरभजन सिंह, मुरली विजय, अम्बाती रायुडू, मोहित शर्मा, स्टुअर्ट बिन्नी, मनीष पांडेय, अक्षर पटेल, कर्ण शर्मा, धवल कुलकर्णी और भुवनेश्वर कुमार।

चयनकर्ताओं ने इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया 'ए' तथा दक्षिण अफ्रीका 'ए' के खिलाफ होने वाली घरेलू शृंखला के लिए चेतेश्वर पुजारा को भारत 'ए' टीम का कप्तान घोषित किया है। यह शृंखला 19 जुलाई से शुरू हो रही है, और यह भारत 'ए' के कोच के रूप में राहुल द्रविड़ की पहली शृंखला होगी।

भारत 'ए' टीम इस प्रकार है : चेतेश्वर पुजारा (कप्तान), केएल राहुल, अभिनव मुकुंद, करुण नायर, श्रेयस अय्यर, नमन ओझा, विजयशंकर, अमित मिश्रा, प्रज्ञान ओझा, शरदूल ठाकुर, वरुण आरॉन, अभिमन्यु मिथुन, उमेश यादव, श्रेयस गोपाल तथा बी. अपराजित।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टीम इंडिया, महेंद्र सिंह धोनी, बीसीसीआई, BCCI, Zimbabwe Tour, MS Dhoni, Team India, अजिंक्य रहाणे, Ajinkya Rahane, भारत बनाम जिम्बाब्वे, India Vs Zimbabwe, विराट कोहली, Virat Kohli