विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2017

विराट और मेरी कप्तानी शैली पूरी तरह से भिन्न है : अंजिक्य रहाणे

विराट और मेरी कप्तानी शैली पूरी तरह से भिन्न है : अंजिक्य रहाणे
अंजिक्य रहाणे ने विराट कोहली को कप्तान और एक खिलाड़ी के तौर पर इस खेल को महान दूत बताया है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: आस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले अंजिक्य रहाणे ने विराट कोहली को क्रिकेट का महान दूत करार देते हुए स्वीकार किया कि उनकी और दिल्ली के इस बल्लेबाज की कप्तानी शैली एकदम भिन्न है. कोहली कंधे की चोट के कारण चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे और उनकी जगह रहाणे ने टीम की अगुवाई की थी. कई पूर्व क्रिकेटरों ने उनकी कप्तानी शैली की तारीफ की और यहां तक उन्हें कोहली से बेहतर कप्तान करार दिया.

अंजिक्य रहाणे ने कहा कि देश का नेतृत्व करना उनके लिए गौरव का क्षण था. विराट बेहतरीन कप्तान है और उसने देश के लिए बल्लेबाज और कप्तान के रूप में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. एक कप्तान के रूप में उसकी अलग तरह की शैली है और वे उससे पूरी तरह भिन्न हैं. उन्होंने बहुत अच्छी तरह से टीम की अगुवाई की है. लोगों की इसको लेकर अलग अलग राय हो सकती है.

उन्होंने कहा कि विराट कप्तान और एक खिलाड़ी के तौर पर इस खेल को महान दूत है. हमारी कप्तानी शैली पूरी तरह से अलग है. उन्होंने कहा कि वे काफी हद तक शांतचित हैं और ऐसे में वे बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं, जबकि कोहली की कप्तानी शैली में आक्रामकता है और वह उसमें अच्छा प्रदर्शन करते हैं.

इस अवसर पर मौजूद आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी माना कि कोहली और रहाणे दोनों अलग तरह के कप्तान हैं. उन्होंने कहा, ‘अंजिक्य बहुत शांत दिमाग से काम करता है जबकि विराट अपनी भावनाएं जाहिर करता है. वह आक्रामक कप्तान है.’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com