विज्ञापन

अहमद शहज़ाद ने विश्व क्रिकेट के इस खिलाड़ी को बताया ऑल टाइम फेवरेट बल्लेबाज

Ahmed Shehzad Picks All Time Favourite Batsman: अहमद शहज़ाद ने इस खिलाड़ी को लेकर बयान में कहा है की ये सुपरस्टार बल्लेबाज हैं.

अहमद शहज़ाद ने विश्व क्रिकेट के इस खिलाड़ी को बताया ऑल टाइम फेवरेट बल्लेबाज
Ahmed Shehzad Picks All Time Favourite Batsman

Ahmed Shehzad Picks All Time Favourite Batsman: पाकिस्तान क्रिकेटर अहमद शहज़ाद ने हाल ही में भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें अपना ऑल-टाइम फेवरेट बल्लेबाज़ बताया है. विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, जिससे क्रिकेट जगत में एक युग का अंत हो गया. अहमद शहज़ाद ने कोहली की इस उपलब्धि और उनके शानदार करियर को भी सलाम किया. उन्होंने कहा कि कोहली की बल्लेबाज़ी ने न सिर्फ भारतीय क्रिकेट को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया, बल्कि दुनियाभर के युवा क्रिकेटरों को भी प्रेरित किया. अहमद शहज़ाद ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि कोहली का मैदान पर जुनून और जज़्बा हमेशा उन्हें सबसे अलग बनाता है.

अपने टेस्ट करियर में, 36 वर्षीय विराट ने सफेद कपड़ों में 123 प्रदर्शन किए, जिसमें 210 पारियों में 30 शतक और 31 अर्द्धशतक के साथ 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए और 254* का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया. वह सचिन तेंदुलकर (15,921 रन), राहुल द्रविड़ (13,265 रन) और सुनील गावस्कर (10,122 रन) के बाद इस प्रारूप में भारत के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. 

भारतीय क्रिकेट के इस दिग्गज ने भारतीय टीम के साथ हर मुश्किल समय का सामना करने के बाद खुद को रन मशीन के रूप में ढाला. दिल्ली का एक लड़का, जो एक प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल हुआ और अपने शानदार अंदाज के साथ खेल का दिग्गज बन गया. कोहली ने 2008 में वनडे प्रारूप में भारत के लिए पदार्पण किया, उसके बाद 2010 में टी20I में पदार्पण किया, लेकिन 2011 तक वह देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण नहीं कर पाए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com