विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2024

'कोहली आज पक्का 100 मारेगा...' विराट पर क्रिकेट की धुरंधरों की भविष्यवाणियां

Virat Kohli, T20 World Cup 2024 Final: फाइनल मुकाबले से पूर्व विराट कोहली को लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी लगातार बातचीत कर रहे हैं. उनका मानना है कि फाइनल मुकाबले में उनका बल्ला जमकर चलेगा और टीम इंडिया को जीत दिलाने में वह अहम भूमिका निभाएंगे.

'कोहली आज पक्का 100 मारेगा...' विराट पर क्रिकेट की धुरंधरों की भविष्यवाणियां
Virat Kohli

Virat Kohli, T20 World Cup 2024 Final: क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल समाप्त हो गया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का निर्णायक मुकाबला आज (29 जून) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केनिंग्सटन ओवल में खेला जाएगा. सबसे बड़े मुकाबले के लिए दोनों टीमें तैयार हैं. रोहित एंड कंपनी भी दूसरी बार इतिहास रचने को बेताब है, लेकिन टीम की एक बड़ी समस्या अब तक सुलझ नहीं पाई है. टूर्नामेंट में लगातार भारतीय टीम को जीत तो मिल रही है, लेकिन टीम के सबसे बड़े मैच विजेता खिलाड़ी का बल्ला अबतक खामोश है. यही टीम इंडिया की सबसे बड़ी टेंशन है.

आप सोच रहे होंगे कि हम किस धुरंधर की बात कर रहे हैं, तो यह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के सबसे अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली है. किंग कोहली का बल्ला जारी टूर्नामेंट में अबतक बिल्कुल खामोश गुजरा है. बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई उनकी 37 रन की पारी को छोड़ दें तो टूर्नामेंट में अबतक वह रनों के लिए जूझते हुए ही नजर आए हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

सबको उम्मीद, किंग कोहली फाइनल में बनाएंगे रन 

टूर्नामेंट में कोहली के फ्लॉप प्रदर्शन के बावजूद क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि वह आज जमकर रन बनाएंगे और टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान देंगे. विश्व क्रिकेट के धुरंधरों का भी कुछ यही मानना है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर का कहना है टीम इंडिया आज जरुर जीतेगी. यही नहीं उन्होंने कोहली को लेकर भविष्यवाणी भी की है. 

मोंटी पनेसर की भविष्यवाणी

खराब दौर से गुजर रहे विराट कोहली के बारे में भविष्यवाणी करते हुए मोंटी पनेसर ने ANI न्यूज एजेंसी के साथ हुई बातचीत में बताया है कि वह आज दक्षिण अफ्रीका एक खिलाफ शतक लगाएंगे. उनका कहना है, ''भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला जीतेगी और विराट कोहली 100 रन बनाएंगे.''

Latest and Breaking News on NDTV

रोहित और राहुल को टेंशन नहीं 

इंग्लैंड के खिलाफ 'सेमी फाइनल' मुकाबला जितने के बाद कैप्टन रोहित शर्मा और टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कोहली को लेकर खास बातचीत की थी. इस बीच उन्होंने कोहली के खराब प्रदर्शन के बावजूद उनका बचाव किया था. द्रविड़ ने प्रेस कांफ्रेंस में जोर देते हुए कहा था कि टूर्नामेंट में कोहली का इरादा अबतक सकारात्मक रहा है, जो टीम के लिए बेहद फायदेमंद है.

द्रविड़ ने कहा, ''जब आप कई बार जोखिम भरा शॉट खेलते हैं तो उसमें हर बार सफलता हाथ नहीं लगती है. आज के मुकाबले में भी उन्होंने रन गति को बनाए रखने के लिए एक जोरदार छक्का लगाया. हालांकि, जिस गेंद पर वह आउट हुए बदकिस्मत से वह ज्यादा सीम हो गई. मुझे विपक्षी टीम के खिलाफ उनका इरादा पसंद आया.''

कैप्टन रोहित शर्मा को उम्मीद है विराट कोहली ने टूर्नामेंट की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी फाइनल के लिए बचाकर रखी है. कुछ ऐसा ही ख्याल टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का भी है. 

Latest and Breaking News on NDTV

रवि शास्त्री ने बताया क्यों विराट के बल्ले से नहीं निकल रहा है रन 

स्टार स्पोर्ट्स के साथ हुई बातचीत के दौरान टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कुछ हद तक बताने की कोशिश की है कि आखिर वह टूर्नामेंट में क्यों रन नहीं बना पा रहे हैं. शास्त्री ने कहा कि विराट बहुत जल्दी आक्रामक शॉट खेलने लग रहे हैं. जिसके कारण वह अपने क्षेत्र से बाहर हो जा रहे हैं. यही वजह है कि वह जल्दी आउट हो जा रहे हैं. 

शास्त्री के मुताबिक, ''यह उनका खेल नहीं है. वह बड़े शॉट लगाने के लिए जल्दबाजी कर रह हैं. अगर वह क्रीज पर थोड़ा समय बिताने के बाद बड़े शॉट के लिए जाएं तो स्थिति में सुधार कर सकते हैं.''

Latest and Breaking News on NDTV

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली का प्रदर्शन 

बता दें जारी टूर्नामेंट में विराट कोहली ने अबतक 7 मैचों में शिरकत की है. इस बीच उनके बल्ले से 7 पारियों में 11 की औसत से महज 75 रन आए हैं. इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 100 के करीब रहा है. 

यह भी पढ़ें- सुनील गावस्कर ने की अबतक की सबसे बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन बनेगा T20 World Cup 2024 का चैंपियन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: