विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2012

भारत के खिलाफ आक्रामकता जरूरी : मिस्बाह

भारत के खिलाफ आक्रामकता जरूरी : मिस्बाह
कराची: पाकिस्तान के वन-डे क्रिकेट कप्तान मिस्बाह उल हक ने भारत के खिलाफ दिसंबर के अंत में शुरू होने वाली आगामी सीमित ओवरों की शृंखला के दौरान आक्रामक, सकारात्मक और कड़ा क्रिकेट खेलने का वादा किया।

मिस्बाह ने जियो न्यूज चैनल से कहा, जब भी हम भारत से खेलते हैं, तो दबाव और तनाव अलग तरह का होता है और इस दबाव से उबरने का एकमात्र तरीका आक्रामकता और सकारात्मक सोच है। पाकिस्तान के टी-20 कप्तान मोहम्मद हफीज ने कहा कि वह खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि कप्तान के रूप में भी इस शृंखला को लेकर बेताब हैं।

उन्होंने कहा, दुर्भाग्य से क्रिकेट के अलावा अन्य कारणों से हम भारत के खिलाफ नियमित तौर पर द्विपक्षीय मैच नहीं खेल पा रहे। मेरा मानना है कि जहां तक भारत-पाक रिश्तों का सवाल है, तो हमें खेल और क्रिकेट को अन्य चीजों से अलग रखना होगा, क्योंकि जब भी कुछ होता है, तो इससे क्रिकेट रिश्ते भी प्रभावित होते हैं। हफीज ने कहा कि वह और अन्य खिलाड़ी दौरे को लेकर उत्साहित हैं, क्योंकि यह पांच साल बाद हो रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत-पाक क्रिकेट शृंखला, मिस्बाह उल हक, मोहम्मद हफीज, Misbah-ul-Haq, India-Pak Cricket Series, Mohammad Hafeez
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com