पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) कई सालों से खराब परफॉर्म कर रही है और दिग्गज खिलाड़ी भी टीम में रहते हुए कुछ नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान रमीज राजा (Ramiz Raja) ने शोएम मलिक (Shoaib Malik) और मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) जैसे सीनियर खिलाड़ियों को संन्यास लेने की हिदायत दे डाली. फिर क्या था खिलाड़ियों के बीच शब्दों की जंग छिड़ गई. एक तरफ मोहम्मद हफीज मामले को शांत करते दिखे तो वहीं शोएब मलिक ने तंज भरा ट्वीट किया और फिर रमीज राजा ने भी उनका रिप्लाई दिया.
मलिक और मोहम्मद हफीज ने हाल ही में एक इंटरव्यू पर ऐतराज जताया जिसमें रमीज ने दोनों सीनियर क्रिकेटरों को संन्यास लेने की सलाह दी थी. मोहम्मद हफीज ने ट्विटर पर मामला शांत करने की कोशिश की. उन्होंने लिखा, ''पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है. मेरी सभी से अपील है कि हम अच्छा व्यवहार करें और जरूरतमंदों की मदद करें. अपने अहम और पसंद-नापसंद को पीछे छोड़ दें. अपने निजी एंजेडा को भूलकर एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आएं.''
Whole world is suffering from ongoing Corona virus Pandemic Badly.I urge all to behave as better Human & play ur role to Help lesser fortunates.Leave ur Ego behind,forget likes & dislikes.Come out of ur Personal Agendas & look after each other for a better cause..... Plz pic.twitter.com/7xjIoEgjIN
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) April 9, 2020
लेकिन शोएब मलिक मामले को शांत करने के मूड में नहीं थे. मलिक ने रमीज और हफीज को टैग करके तंज भरा ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ''रमीज भाई मैं सहमत हूं. हम तीनों अपने कैरियर के आखिरी मोड़ पर हैं तो गरिमा के साथ साथ में संन्यास लेते हैं. मैं फोन करता हूं और 2022 के लिये तय करते हैं.''
जवाब में रमीज ने लिखा, ''गरिमा के साथ संन्यास, किससे ? मैं पाकिस्तान क्रिकेट के बारे में जो सही लगता है, वह बोलता हूं. मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान क्रिकेट फिर बुलंदियों पर पहुंचे. उससे मैं कभी संन्यास नहीं लूंगा मलिक साहब.''
@realshoaibmalik @MHafeez22 1-retire gracefully .. from what ?.. speaking my mind on pak cricket? Sticking my neck out for pak cricket ? Wanting pak cricket back at top ? No chance .. won't be gracefully retiring from that ever Malik Sahib! as for ur post retirement plans ..
— Ramiz Raja (@iramizraja) April 9, 2020
बता दें, कोरोनावायरस के कारण सभी इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों को स्थगित कर दिया गया है. पीसीबी ने भी पाकिस्तान सुपर लीग का सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला स्थगित कर दिया है. ऐसे में सभी खिलाड़ी घर पर हैं और फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं. पीएम मोदी ने सभी से घर पर रहने की अपील की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं