विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2017

INDvsENG: बुमराह के 'जादू' के आगे दबकर रह गया 37 वर्षीय आशीष नेहरा का प्रदर्शन, बोले-उम्र मेरे लिए केवल आंकड़ा

INDvsENG: बुमराह के 'जादू' के आगे दबकर रह गया 37 वर्षीय आशीष नेहरा का प्रदर्शन, बोले-उम्र मेरे लिए केवल आंकड़ा
शॉर्टर फॉर्मेट में नेहरा ने टीम इंडिया के लिए लगातार अच्‍छा प्रदर्शन किया है (फाइल फोटो)
नागपुर: इंग्‍लैंड के खिलाफ नागपुर में हुए दूसरे टी20 मुकाबले में जसप्रीत बुमराह के करिश्‍माई गेंदबाजी ने टीम इंडिया को जीत दिलाई. इंग्‍लैंड की बल्‍लेबाजी के दौरान पारी का आखिरी ओवर बुमराह ने फेंका और इसमें सिर्फ दो रन दिए और दो विकेट झटककर भारत की जीत तय की. इस मैच में टीम इंडिया ने पांच रन से जीत दर्ज की. बुमराह की इस ओवर की चकाचौंध के आगे टीम इंडिया के एक अन्‍य तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का प्रदर्शन मानो दबकर रह गया. वास्‍तव में यह नेहरा ही थे जिन्‍होंने शुरुआत में दो विकेट हासिल करके इयोन मोर्गन के नेतृत्‍व वाली इंग्लिश टीम पर दबाव बनाया था. मैच में 37 वर्ष के नेहरा ने इंग्‍लैंड के तीन बल्‍लेबाजों को आउट किया. टीम इंडिया के सबसे उम्रदराज खिलाड़ि‍यों में से एक नेहरा शानदार गेंदबाजी के बावजूद अपनी फिटनेस और खराब फील्डिंग को लेकर अकसर निशाने पर रहते हैं, हालांकि दिल्‍ली के इस क्रिकेटर ने उम्र को लेकर अपनी आलोचना को खारिज किया है.

नेहरा ने कहा कि गेंदबाजी में लय (रिदम) हासिल करने के लिए उन्‍हें महज एक अभ्‍यास मैच्‍ा की जरूरत होती है. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कहा,‘मैं 50 ओवरों का मैच खेलूं या टी20 या फिर नेट पर एक स्‍टंप के सामने ही गेंदबाजी क्यों न कर रहा हूं.' उन्‍होंने कहा कि मेरे अभ्‍यास में कोई कमी नहीं है, मुझे लय हासिल करने में बस एक मैच लगता है.’गौरतलब है कि टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक नेहरा का करियर चोटों के कारण प्रभावित रहा है. उन्‍होंने  भारत में 2016 में हुआ टी20 वर्ल्‍डकप और फिर आईपीएल खेला था, लेकिन इसके बाद घुटने के ऑपरेशन के कारण ब्रेक लेना पड़ा.

उन्होंने कहा,‘मैं अभी घरेलू क्रिकेट खेलूंगा और फिर आईपीएल भी होना है. मेरा मानना है कि आप इतने समय से इतना अधिक खेल रहे हों तो गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के लिये मैच अभ्‍यास जरूरी है.’ उन्होंने कहा,‘मेरे या महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी (जो फिलहाल टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं) को घरेलू क्रिकेट खेलना होगा और आखिर में अनुभव मायने रखता है.’ नेहरा ने इस बात को खारिज किया कि उम्र उनके आड़े आ रही है. उन्होंने कहा कि उम्र महज एक आंकड़ा है और फिट रहने तक वे खेलते रहेंगे.

इस तेज गेंदबाज ने कहा,‘जहां तक उम्र की बात है तो भारत में जब तक आप अच्छा खेलेंगे तो लोग आपकी तारीफ करते रहेंगे लेकिन टीम दो मैच हार जाएगी तो लोग बाकी 15 खिलाड़ियों की आलोचना नहीं करेंगे बल्कि कहेंगे कि आशीष नेहरा को बाहर किया जाना चाहिए. मुझ पर कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन उम्र महज एक आंकड़ा है.’उन्होंने कहा ,‘मुझे पता है कि फिट रहना मुश्किल है क्योंकि मैं तेज गेंदबाज हूं और मैं शुरू तथा अंत दोनों समय गेंदबाजी करता हूं. लेकिन मैं अपने खेल मा मजा ले रहा हूं और जब तक फिट हूं, खेलता रहूंगा. मैने सात आठ महीने बाद पिछला मैच खेला लेकिन मुझे कतई ऐसा नहीं लगा कि अभ्‍यास की कमी है. आप खेलते खेलते बेहतर होते जाते हैं.’नागपुर के टी20 मुकाबले के बारे में उन्होंने कहा कि कम स्कोर को डिफेंड करते समय शुरुआती विकेट जल्दी लेना जरूरी होता है. जब आपने सिर्फ 145 रन का लक्ष्य दिया हो तो शुरुआती विकेट जल्दी मिलना जरूरी है, जो मैंने हासिल किए. इससे बल्लेबाजों पर दबाव बना.विकेट धीमा होने से शुरुआती दो तीन विकेट लेने के बाद बल्लेबाज बैकफुट पर आ गए थे. (एजेंसी से भी इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतvsइंग्‍लैंड, आशीष नेहरा, नागपुर टी20, जसप्रीत बुमराह, उम्र, तेज गेंदबाज, INDvsENG, Ashish Nehra, Nagpur T20, Jasprit Bumrah, Age, Fast Bowler
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com