
जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IOPL 2023) के बीच क्रिकेट वर्ल्ड का फोकस अगले महीने की शुरुआत में खेले जाने वाले WTC Final पर भी हो चला है. तमाम दिग्गज मैच से पहले अपनी-अपनी इलेवन चुन रहे हैं. हाल ही में भारतीय पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने मेगा फाइनल के लिए अपनी भारतीय एकादश का चयन किया था, तो अब कंगारू दिग्गज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने भी इस मामले में अपनी पसंद बता दी है. WTC Final मुकाबला 7 जून से लंदन के ओवल में खेला जाएगा, जिसके विजेता को मोटी रकम इनाम के रूप में मिलेगी.
SPECIAL STORIES:
WTC Final विजेता टीम को मिलेगी मोटी इनामी रकम, सभी 9 टीमों पर बरसेगा इतना पैसा
इस बार "नए अंदाज" में होगी IPL 2023 में क्लोजिंग सेरेमनी, ये मशहूर रैपर बिखरेंगे जलवा
पोंटिंग ने आईसीसी रिल्यू प्रोग्राम में कहा कि वह 33 साल के पेसर माइकल नेसर को इलवेन में जरूर खिलाना चाहेंगे. वह इंग्लिश हालात में एक शानदार गेंदबाज साबित होंगे. और हम पहले से ही काउंटी क्रिकेट में यह देख चुके हैं. वह उन हालात के लिए एकदन अनुकूल हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम 2021-23 की समयावधि में 19 टेस्ट मैचों में 152 प्वाइंट्स और 66.67 प्रतिशत के साथ टेबल में नंबर एक टीम रही, जबकि भारत 18 टेस्ट से 127 प्वाइंट्स और 58.8 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर रहा.
कंगारू महान कप्तान ने कहा कि उम्मीद है कि होने वाले मैच में अगर हेजलवुड फिट नहीं होते हैं, तो तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को XI जरूर शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले 12 महीने में बोलैंड असाधारण रहे हैं. वह एक ऐसे गेंदबाज हैं, जो इंग्लिश हालात में जरूर बेहतर करेंगे. WTC Final के लिए रिकी पोंटिंग की फाइनल XI इस प्रकार है:
1. पैट कमिंस (कप्तान) 2. उस्मान ख्वाजा 3. डेविड वॉर्नर 4. मारनस लबुशेन 5. स्टीव स्मिथ 6. ट्रेविस हेड 7. कैमरून ग्रीन 8. एलेक्स कैरी 9. मिशेल स्टॉर्क 10. नऑन लॉयन 11. स्कॉट बोलैंड
--- ये भी पढ़ें ---
* GT के खिलाफ Qualifier 2 से पहले Cameron Green का बड़ा बयान, 'दुनिया में सबसे आसान...'
* Naveen Ul Haq के जश्न के अंदाज पर Sunil Gavaskar का बड़ा बयान, "इसे समझ नहीं पाया"
LSG vs MI IPL 2023 Eliminator: Lucknow Tournament से बाहर, Qualifier-2 में अब MI की भिड़ंत GT से
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं