
SA vs IND ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट की कप्तानी पद से भी इस्तीफा दे दिया. कोहली के इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया. अब कोहली तीनों फॉर्मेट में बतौर खिलाड़ी खेलेंगे. अब टेस्ट की कप्तानी पद से अलग होने के बाद विराट कोहली की पहली तस्वीर सामने आई है. बीसीसीआई ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. तस्वीर उस समय की है जब भारतीय टीम वनडे सीरीज के लिए प्रैक्टिस कर रही है. तस्वीर में कार्यकारी कप्तान केएल राहुल अपने सभी खिलाड़ियों को स्पीच देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, कोहली बतौर खिलाड़ी अपने कप्तान की स्पीच को पूरे ध्यान से सुन रहे कोहली को नए रूप में देखकर फैन्स इमोशनल हो गए हैं और तस्वीर पर कमेंट कर रिएक्ट कर रहे हैं.
PAK स्पिनर यासिर शाह के 'भाई' ने मचाई खलबली, जादुई गेंद से बल्लेबाज को किया बोल्ड- Video
ODI MODE
— BCCI (@BCCI) January 17, 2022
We are here at Boland Park to begin prep for the ODIs #TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/psMVDaNwbc
Virat Kohli “ The Player” Chapter loading. Remember the way he owned the world during 2009-2012. pic.twitter.com/E55OyngGNf
— ???? (@Lneo3yOPlBD3cR1) January 17, 2022
एक यूजर ने लिखा, 'कोहली कितने अच्छे से अपने कैप्टन को सुन रहे हैं. महान खिलाड़ी की निशानी.' वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, 'कोहली कितनी खूबसूरती से KL सुन रहे हैं! सबसे सुरक्षित व्यक्ति.' इसके अलावा एक फैन ने लिखा 'विराट कोहली "द प्लेयर" चैप्टर लोड हो रहा है. 2009-2012 के दौरान जिस तरह से वह दुनिया के मालिक थे, उसे याद रखें'.
चयनकर्ता भारत के अगले टेस्ट कप्तान के नाम की सिफारिश करेंगे", BCCI अधिकारी ने NDTV से कहा
How beautifully kohli listening to kl Damn! The most secure person pic.twitter.com/F2iKlF79W6
— BCCI Hate Bot! (@kohlixcutiee) January 17, 2022
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच 19 जनवरी को खेला जाएगा. भारत के 3 वनडे मैच खेलने हैं. रोहित शर्मा को चोटिल होने के कारण केएल राहुल को कप्तान नियुक्त किया गया है. जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है.
'टीम मैनेजमेंट के बदले जाने से असहज थे कोहली', संजय मांजरेकर ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर किया रिएक्ट
Kohli listening to KL pic.twitter.com/wkltAOMQux
— Sherlock ???? (inactive) (@The_Savage_V) January 17, 2022
सीरीज के लिए दोनों टीमें:
भारत: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज बैकअप- नवदीप सैनी
Meanwhile cameraman pic.twitter.com/mMTojOV9to
— Substitute Cricketer (@neutralumpire7) January 17, 2022
Only 1 day not being the captain and his beard got black again pic.twitter.com/b1yG5wfIUI
— Eminent Socialist (@wnnabesocial) January 17, 2022
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज (उप-कप्तान), क्विंटन डिकॉक, जुबैर हमजा, मार्को जेनसन, जानेमन मलान, सिसांडा मगला, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी नगिडी, वेन पारनेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगीसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डर डुसेन और काइल वेरेने
अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट .
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं