विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2013

अफगानिस्तान ने आईसीसी विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया

शारजाह: अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को पेप्सी आईसीसी क्रिकेट लीग चैम्पियनशिप मुकाबले में केन्या को सात विकेट से हराकर 2015 में आस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में होने वाले आईसीसी विश्व कप में खेलने की योग्यता हासिल कर ली है।

अफगान टीम पहली बार 50 ओवर का विश्व कप खेलेगी। इससे पहले 2010 में वह ट्वेंटी-20 विश्व कप में खेल चुकी है। यही नहीं, यह टीम 2010 में आईसीसी यू-19 विश्व कप में भी हिस्सा ले चुकी है।

अफगान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए केन्या को 93 रनों पर समेट दिया और फिर 20.5 ओवरों में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

इस जीत के साथ लीग चैम्पियनशिप में अफगान टीम के 19 अंक हो गए और इस तरह वह जुलाई में ही 24 अंकों के साथ विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुके आयरलैंड से चार अंक कम लेकर ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड का टिकट कटाने वाली दूसरी क्वालीफाईंग टीम बनी।

अफगानिस्तान की टीम विश्व कप में अपना पहला मैच 18 फरवरी को मानुका ओवल मैदान पर बांग्लादेश के साथ खेलेगी। इसके बाद उसे श्रीलंका, क्वालीफायर-3, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से भिड़ना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान, आईसीसी विश्व कप, Afghanistan Cricket Team, ICC World Cup
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com