न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ वर्तमान वनडे शृंखला में करारा झटका है, क्योंकि उसकी तेज गेंदबाजी की नई सनसनी एडम मिल्न पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे। मिल्न की जगह मध्यम गति के गेंदबाज हामिश बेनेट को न्यूजीलैंड की टीम में शामिल किया गया है। कीवी टीम पांच मैचों की शृंखला का पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे है।
नेपियर में रविवार को पहले वनडे में खेलने वाले मिल्न ने 7.3 ओवर में एक विकेट लिया था। वह भारतीय पारी के 41वें ओवर में पैवेलियन लौट गए थे। मिल्न के करियर का यह सातवां वनडे था। उन्होंने हालांकि खुद को तूफानी तेज गेंदबाज के रूप में स्थापित किया है। उन्होंने हाल में वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच में 153 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी।
इस युवा तेज गेंदबाज ने नवंबर, 2012 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में पदार्पण किया था। टीम के नेपियर से यहां पहुंचने के बाद मिल्न का सोमवार को हैमिल्टन में एमआरआई कराया गया था। टीम के फिजियोथेरेपिस्ट पॉल क्लोज ने कहा, स्कैन से पता चला है कि मिल्न की पेट की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है और उन्हें लगभग छह सप्ताह तक रिहैबिलिटेशन से गुजरना होगा।
मिल्न को ऑकलैंड के विशेषज्ञ चिकित्सक को दिखाया जाएगा। उनकी जगह टीम में लिए गए 26-वर्षीय बैनेट बुधवार को होने वाले दूसरे एक-दिवसीय मैच से पहले टीम से जुड़ गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड की तरफ से 12 मैचों में 20 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच 2011 के विश्वकप में श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में खेला था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं