विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2013

गिलक्रिस्ट ने तेंदुलकर की शारजाह की पारी को खास बताया

गिलक्रिस्ट ने तेंदुलकर की शारजाह की पारी को खास बताया
मोहाली: सचिन तेंदुलकर के 40वें जन्मदिन से दो दिन पहले एडम गिलक्रिस्ट ने इस चैम्पियन बल्लेबाज की शारजाह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1998 में खेली गई पारी को खास बताया।

कठिन लक्ष्य का पीछा करते हुए तेंदुलकर ने 24 अप्रैल को अपने जन्मदिन पर शतक जमाकर भारत को जीत दिलाई थी।

गिलक्रिस्ट ने कहा, मुझे 1998 में शारजाह का मैच याद है जब उसने मैदान के चारों ओर हमारे गेंदबाजों को स्ट्रोक्स लगाकर भारत को जीत दिलाई थी। सचिन, वह बेहतरीन पारी थी। उन्होंने कहा, सचिन एक लीजैंड है और उसके बारे में क्या कह सकते हैं। उसे जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। यह बताने पर कि यह सचिन का 40वां जन्मदिन है, गिलक्रिस्ट ने कहा, अच्छा, 40वां जन्मदिन है। 40 के पार भी इसी तरह खेलते रहना दोस्त।

पत्रकारों ने मैच के बाद जब सचिन के जन्मदिन को लेकर सवाल दागे तो गिलक्रिस्ट ने शुरुआत में मजाक में कहा, क्या हर साल उसके जन्मदिन के बारे में सवाल पूछे जाएंगे। पुणे के आरोन फिंच ने कहा कि क्रिकेटप्रेमी सचिन से बेपनाह प्यार करते हैं ।

उसने कहा, जितने रन उन्होंने बनाए है, वह अद्भुत है। जो भारत नहीं आया है, वह समझ नहीं सकता कि हर बार वह मैदान पर उतरता है तो उस पर कितना दबाव रहता है। ऐसे में भी इतने रन बनाने वाकई अद्भुत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एडम गिलक्रिस्ट, सचिन तेंदुलकर, सचिन का जन्मदिन, Adam Gilchrist, Sachin Tendulkar, Sachin's Birthday