West Indies win at the Gabba viral moment: गाबा में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडी ने ऐतिहासिक कमाल करते हुए 8 रन से जीत हासिल की. 24 साल के बाद वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफल रही तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की धरती पर लगभग 27 साल के बाद वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट मैच जीतने में सफल रही है. बता दें कि जब वेस्टइंडीज ने जीत हासिल की तो कमेंट्री कर रहे एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने अपने साथी कमेंटेटर ब्रायन लारा (Brian Lara) को गले से लगा दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लारा इस जीत के बाद काफी इमोशनल नजर आए हैं. फैन्स भी एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) और ब्रायन लारा (Brian Lara) के इस मोमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. (LIVE SCORECARD)
Adam Gilchrist hugged and congratulated Brian Lara in the commentary box after a historic West Indies win at the Gabba.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 28, 2024
- Gilly is a true gentleman...!!! ❤️pic.twitter.com/xk92Lgw3tb
बता दें कि पहला टेस्ट मैच जो एडिलेड में खेला गया था उसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता था, वहीं अब गाबा टेस्ड में वेस्टइंडीज ने 8 रन से जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है. दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 216 रनों का टारगेट दिया था लेकिन वेस्टइंडीज के 24 साल के गेंदबाज शमर जोसेफ ने करिश्माई गेंदबाजी की और 7 विकेट लेकर कंगारू बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में 207 रन ही बना सकी.
Incredible scenes at the Gabba as West Indies win their first Test on Australian soil in nearly 27 years!#WTC25 | #AUSvWI 📝: https://t.co/N6KX6GPcfk pic.twitter.com/Jdz82MAhgL
— ICC (@ICC) January 28, 2024
आखिरी बल्लेबाज के रूप में हेजलवुड आउट हुए जिसे शमर जोसेफ ने आउट कर वेस्टइंडीज को ऐतिहासिक जीत दिला दी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने 91 रन की पारी खेली लेकिन ऑस्ट्रेलिया को जीत नहीं दिला पाए. 24 साल के वेस्टइंडीज गेंदबाज Shamar Joseph को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया. जोसेफ ने पहले टेस्ट में 5 लिए थे तो वहीं, दूसरे टेस्ट में 8 विकेट लेने में सफलता हासिल की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं