"मेरे खिलाड़ी को गाली मतलब मेरे परिवार को गाली", डगआउट प्लेयर ने किया "गंभीर-विराट घटना" का खुलासा

IPL 2023, LSG vs RCB: इस शख्स ने कहा, "आपने टीवी पर देखा कि मैच के बाद कोहली और मायर्स कुछ मीटर साथ-साथ चले थे. मायर्स ने कोहली से पूछा कि वह खिलाड़ियों को लगातार गालियां क्यों दे रहे थे

LSG vs RCB: कोहली और विवाद के बीज हुए शब्दों के आदान-प्रदान को एक वर्ग बचकाना करार दे रहा है

खास बातें

  • उपस्थित रहे खिलाड़ी ने बतायी पूरी कहानी
  • एक वर्ग ने शब्दों के आदान-प्रदान को बचकाना
  • "इस घटना से बचा जा सकता था"
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में सोमवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एलएसजी (LSG s RCB) और आरसीबी (RCB) के बीच खेले गए मुकाबले से निकलकर आयीं खेल के लिए शर्मनाक तस्वीरों को लेकर चर्चा फैंस और दिग्गजों के बीच लगातार बढ़ती जा रही है. पूर्व दिग्गजों ने इस घटना पर खासा अफसोस जाहिर किया है. वैसे यह भी है कि घटना पर अलग-अलग आवाजें आ रही हैं. मौके पर उपस्थिति कुछ लोगों ने जहां इन तस्वीरों को बचकाना करार दिया है, तो कुछ का मानना है कि यह टूर्नामेंट के लिए अच्छा है और यहां एक प्रतिद्वंद्विता पैदा हो रही है. वहीं ,ऐसे भी लोग हैं, जो कह रहे हैं कि खेल के मशहूर खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच जो कुछ भी हुआ, उससे बचा जा सकता था. मैदान पर दोनों दिग्गजों के बीच हुए शब्दों के आदान-प्रदान के दौरान उपस्थिति रहे इस शख्स ने विस्तार से बताया है कि वास्तव में दोनों ने एक-दूसरे को क्या कहा और क्यों यह मामला बढ़ता ही चला गया.

SEPCIAL STORIES:

VIDEO: नवीन-उल-हक ने कप्तान केएल राहुल की भी नहीं मानी, कोहली के साथ सुलह को नहीं हुए राजी


विराट-गंभीर "झगड़े" की तस्वीरों से पटा सोशल मीडिया, तो आयी फनी मीम्स की बाढ़

यह "इन-साइड स्टोरी" है गौतम-विराट "टसल" के पीछे, पिछले ये 3 बड़े विवाद भी निभा रहे भूमिका

इस शख्स ने कहा, "आपने टीवी पर देखा कि मैच के बाद कोहली और मायर्स कुछ मीटर साथ-साथ चले थे. मायर्स ने कोहली से पूछा कि वह खिलाड़ियों को लगातार गालियां क्यों दे रहे थे. इस पर विराट ने कहा वह क्यों उन्हें घूर रहे थे. इस घटना से पहले अमित मिश्रा ने अंपायर से नावेन-उल-हक को लगातार गाली देने के लिए विराट की शिकायत अंपायर से की थी."

प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, "यह देखते हुए कि हालात और बिगड़ सकते हैं, गंभीर मायर्स को खींचकर ले गए और विराट से बात न करने को कहा. और जब विराट ने इस पर कमेंट किया है, तो इसके बाद जो शब्दों का आदान-प्रदान हुआ, वह बचकाना रहा." उन्होंने कहा, "गौतम ने कहा क्या बोल रहा है, बोल. इस पर विराट ने कहा कि मैंने आपको कुछ बोला ही नहीं, आप क्यों घुस रहे हैं." डगआउट में बैठे शख्स ने आगे कहा, "इस पर गंभीर ने जवाब देते हुए कहा, "तूने अगर मेरे प्लेयर को बोला है, तो मतलब तूने मेरे परिवार को गाली दी है. इस पर विराट ने जबाव दिया कि तो आप अपने परिवार को संभाल कर रखिए. इस पर गंभीर ने फाइनली कहा कि तो अब तू मुझे सिखाएगा"

प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, "यह सारा संवादा बहुत ही तनावपूर्ण था, तो यह दोनों तरफ से बचकाना भी दिखायी पड़ा. दोनों के बीच रिश्ता खासा तनावपूर्ण है. गंभीर एक खराब इंसान नहीं है, लेकिन उन्हें नियंत्रित करना आसान नहीं है. उन्हें पिछले मैच में चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट-विराट चिल्ला रहे दर्शकों को चुप रहने का इशारा नहीं करना था. पिछले मैच के बाद अब लखनऊ में विराट को मौका मिला, तो उन्होंने भी वही किया. विराट जानते हैं कि गंभीर उनकी कप्तानी के कट्टर आलोचक हैं और वह भी एक कदम पीछे नहीं हटेंगे"

--- ये भी पढ़ें ---

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई ज़ोरदार झड़प, आईपीएल में मचा बवाल
* कोहली-गंभीर' के बीच हुई जोरदार झड़प के बाद BCCI एक्शन में, सुनाई ये सजा