दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स विश्व कप के किसी एक संस्करण में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। यही नहीं, वह विश्व कप में अब तक सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
डिविलियर्स ने गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ 99 रनों की पारी के दौरान चार छक्के लगाए। इसके साथ ही उन्होंने आईसीसी विश्व कप-2015 में 20 छक्के पूरे किए।
डिविलियर्स ने 2007 विश्व कप में सबसे अधिक 18 छक्के लगाने के आस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन का रिकार्ड ध्वस्त किया। इस साल वेस्टइंडीज के क्रिस गेल भी 18 छक्के लगा चुके हैं। यह अलग बात है कि गेल ने यह कारनामा पांच मैचों में किया है जबकि हेडन ने 11 मैचों में किया था।
विश्व कप के किसी एक संस्करण में सर्वाधिक छक्के लगाने का भारतीय रिकार्ड सौरव गांगुली के नाम है, जिन्होंने 2003 विश्व कप में कुल 15 छक्के लगाए थे।
यूएई के खिलाफ चार छक्कों के साथ डिविलियर्स ने विश्व कप में अपने छक्कों की संख्या 36 कर ली है। डिविलियर्स ने 2007, 2011 और 2015 विश्व कप में हिस्सा लिया है। वह अब तक 21 मैच खेल चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (1996-2011) ने कुल 46 मैचों में 31 छक्के लगाए थे। गेल 25 मैचों में 29 छक्के लगा चुके हैं। द. अफ्रीका के हर्शेल गिब्स ने 25 मैचों में 28 छक्के लगाए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं