Abhishek Sharma: "तैयारी करता हूं तो...", SRH के लिए अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी को लेकर अभिषेक शर्मा ने कर दिया बड़ा खुलासा

Abhishek Sharma on his Batting: सनराइजर्स हैदराबाद ने सात विकेट पर 266 रन बनाने के बाद दिल्ली की पारी को 19.1 ओवर में 199 रन पर समेट कर 67 रन से बड़ी जीत दर्ज की.

Abhishek Sharma:

Abhishek Sharma on his batting for SRH IPL 2024

Abhishek Sharma: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 12 गेंद में 46 रन की विस्फोटक पारी खेल सनराइजर्स हैदराबाद की बड़ी जीत की नींव रखने वाले सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने कहा कि आईपीएल में प्रतिद्वंद्वी टीम के मुख्य गेंदबाजों को ध्यान में रख कर तैयारी करने का उन्हें काफी फायदा मिला है. अभिषेक (Abhishek Sharma and Travis Head Powerplay Record) ने शनिवार को यहां ट्रेविस हेड (32 गेंद में 89 रन) के साथ महज 38 गेंद में 131 रन की साझेदारी के दौरान पावरप्ले में 125 रन बनाने का रिकॉर्ड भी कायम किया. इस शानदार शुरुआत से सनराइजर्स हैदराबाद ने सात विकेट पर 266 रन बनाने के बाद दिल्ली की पारी को 19.1 ओवर में 199 रन पर समेट कर 67 रन से बड़ी जीत दर्ज की.

उन्होंने अपनी पारी में छह छक्के लगाये जिसमें चार छक्के कुलदीप की गेंद पर आये. उन्होंने कहा कुलदीप की गेंदबाजी का वीडियो देखने से उन्हें फायदा हुआ. अभिषेक (Abhishek Sharma on his batting) ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ मैं व्यक्तिगत तौर पर स्पिनरों और विरोधी टीम के मुख्य गेंदबाजों के मुताबिक तैयारी करता हूं. इस साल भी मैंने कुलदीप के खिलाफ खेलने की तैयारी की थी क्योंकि वे उनके मुख्य गेंदबाज है. मैं उनका वीडियो देखता हूं. मैं अभ्यास सत्र में विरोधी टीम के गेंदबाजों की तरह गेंद डालने वाले किसी गेंदबाज के खिलाफ अभ्यास करने पर ध्यान देता हूं. इससे काफी फायदा होता है.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अपनी पारी में छह छक्के जड़ने वाले इस वामहस्त बल्लेबाज ने कहा कि उनकी मौजूदा लय उस कड़ी मेहनत का नतीजा है जो उन्होंने पिछले कुछ महीनों में की है. उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल से पहले मैंने कड़ी मेहनत की थी. सैयद मुश्ताक ट्रॉफी (घरेलू टी20 टूर्नामेंट) में भी मैंने काफी मेहनत की थी इससे मुझे काफी फायदा हो रहा है.''