विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2023

"अबतक नहीं समझ पाया..." अब्दुल रज्जाक को सचिन मानते थे 'मुश्किल' गेंदबाज, अब पूर्व ऑलराउंडर ने किया रिएक्ट

Abdul Razzaq on Sachin Tendulkar: सचिन रज्जाक को सबसे खतरनाक गेंदबाज माना करते थे. हालांकि रज्जाक दूसरे बल्लेबाजों को लिए आसान गेंदबाज रहे थे लेकिन किस्मत से सचिन का विकेट हमेशा लेने में सफल रहते थे.

"अबतक नहीं समझ पाया..." अब्दुल रज्जाक को सचिन मानते थे 'मुश्किल' गेंदबाज, अब पूर्व ऑलराउंडर ने किया रिएक्ट
Abdul Razzaq on Sachin Tendulkar

Abdul Razzaq on Sachin Tendulkar: पाकिस्तानी पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ऐसे गेंदबाज रहे हैं जो सचिन तेंदुलकर (Abdul Razzaq on Sachin Tendulkar) को लगातार आउट करने में सफल रहते थे. सचिन ने कई दफा कहा कि उन्हें अपने करियर में रज्जाक की गेंदों को खेलना हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है. सचिन रज्जाक को सबसे खतरनाक गेंदबाज माना करते थे. हालांकि रज्जाक दूसरे बल्लेबाजों को लिए आसान गेंदबाज रहे थे लेकिन किस्मत से सचिन का विकेट हमेशा लेने में सफल रहते थे. सचिन को रज्जाक का 'बन्नी' कहा जाता  था. अब खुद पूर्व गेंदबाज ने तेंदुलकर का विकेट लेने पर खुलकर बात की है और कहा कि वो कैसे सचिन को अपना शिकार बना लिया करते थे. नादिल अली के पॉडकास्ट पर अब्दुल रज्जाक ने सचिन तेंदुलकर को लेकर बात की.

रज्जाक ने सचिन को आउट करने पर कहा, "पहली बात तो ये है कि तेंदुलकर एक वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज रहे हैं और हैं. वो जितना खूबसूरत खेलता था वह कमाल का था. उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा थी. पर उनको ऐसा कहने की जरूरत नहीं थी. मैं समझता हूं कि वो ऐसा क्यों कहेंगे और मेरा नाम लेंगे.वो किसी का भी नाम ले सकते थे. उन्होंने अपने जमाने में बड़े से बड़े तेज गेंदबाजों का सामना किया था. मैक्ग्रा, वसीम अकरम, वकार यूनुस थे, कर्टली एम्ब्रोस थे. कर्टनी वॉल्श थे. बड़े-बड़े नाम थे. उसकी जरूरत नहीं थी. ये तो उनकी महानता है कि उन्होंने मेरा नाम लिया. हम ऐसा विश्वास रखते हैं कि जो हम अंदर से हैं वैसे ही हम बाहर से भी हों". 

पाकिस्तानी पूर्व ऑलराउंडर ने आगे कहा, " सचिन बिल्कुल ऐसा ही हैं. उन्होंने जो मेरे लिए ऐसी बातें की है वो उसकी मेहरबानी है. मैंने पहले भी ऐसा कहा था. अब्दुल रज्जाक ने आगे कहा कि, सचिन ने मेरे लिए ऐसा कहकर मेरे ऊपर मेहरबानी की है. उन्होंने मेरे लिए एक दफा नहीं बल्कि कई बार ऐसा कहा है. बल्कि सहवाग ने भी मेरे लिए ऐसा कहा है"

नादिल अली के पॉडकास्ट पर अब्दुल रज्जाक ने 2006 के कराची टेस्ट मैच को लेकर बात की और कहा कि, "सचिन तेंदुलकर भारतीय क्रिकेट टीम के वन मैन आर्मी हुआ करते थे. जब भी भारत के साथ मैच हुआ करता था तो टीम के सीनियर हमें यही कहते थे सचिन को आउट करना है. हमारी मीटिंग सिर्फ सचिन के लिए ही हुआ करती थी. सचिन हमेशा से हमारे टारगेट हुआ करते थे. रज्जाक ने कराची टेस्ट मैच को याद करते हुए कहा कि, "टेस्ट मैच में जब सचिन की बैटिंग आई तो आसिफ, समी ने अपने स्पेल पूरा कर लिया था. खेल में अंतिम 2 ओवर का खेल बचा था". 

पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने आगे कहा, "यूनिस खान हमारे कप्तान थे. उन्होंने मुझे इशारा किया कि आपको अब गेंदबाजी करनी है. मैं उस समय सोच रहा था कि कप्तान ने ये क्या किया, मुझे गेंदबाजी दे दी. जब मैंने गेंद पकड़ा तो सामने तेंदुलकर बैटिंग कर रहे थे. यकीन किजिए मैंने सचिन को 3 से 4 गेंद सीधी फेंकी, मैंनें उन्हें सही लेंथ पर गेंद फेंकी, वो बोल्ड हो गए. मैंने आसान सी गेंद फेंकी थी और वो आउट हो गए. यकीन मानिए मैंने उन्हें आउट करने की कोशिश भी नहीं की थी और वो आउट हो गए. "

--- ये भी पढ़ें ---

* एशिया कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां होंगे मैच, किस फॉर्मेट में खेला जाएगा पूरा टूर्नामेंट
* Virat Kohli ने अपने नए पोस्ट में 'बदलाव' की बात करके फैन्स के बीच मचाई हलचल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: