विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2016

सीपीएल 2016 : बारबाडोस ट्राईडेंट से जुड़े एबी डिविलियर्स

सीपीएल 2016 : बारबाडोस ट्राईडेंट से जुड़े एबी डिविलियर्स
दक्षिण अफ्रीकी बल्‍लेबाज एबी डिविलियर्स (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स ने कैरियबियन प्रीमियर लीग की टीम बारबाडोस ट्राईडेंट के साथ क़रार किया है। अफ़्रीकी टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान डिविलियर्स ने कहा, 'बारबाडोस दुनिया के सूबसूरत जगहों में से एक है और मैं टीम के साथ जुड़ने से सम्मानित महसूस कर रहा हूं। सीपीएल की लोकप्रियता हर साल बढ़ रही है और मैं ख़ुश हूं कि इस साल लीग की तारीख़ दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रीय कैलेंडर के साथ नहीं टकरा रही।'

31 साल के डिविलियर्स ने ये भी कहा, 'रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर के मालिक डॉक्टर विजय माल्या ने हाल ही में ट्राईडेंट टीम में हिस्सेदारी ख़रीदी है और मैं टीम के साथ खेलने को लेकर काफ़ी उत्साहित हूं।'

अफ़्रीकी टीम के लिए क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट को मिलाकर डिविलियर्स ने 17 हज़ार के क़रीब रन बटोरे हैं। डिविलियर्स के लीग में खेलने से उनके राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

डिविलियर्स कहते हैं, 'मैंने अपने राष्ट्रीय टीम के कैलेंडर को गौर से देखते हुए अगले कुछ महीने का प्लान बनाया है। मेरे जैसे खिलाड़ी को अपनी जगह को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और दुनिया के बाक़ी लीग के बीच बैलेंस बनाना होगा।'

डिविलियर्स ने कहा कि वो अपनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए प्रतिबद्‌ध है। वो कहते हैं, 'मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ इस साल सीपीएल भी खेल सकूंगा। हालांकि मैंने बीग बैश लीग में खेलने का ऑफ़र ठुकरा दिया था क्योंकि उसकी डेट्स हमारे श्रीलंका के साथ सीरीज़ टकरा रही थी।'

डिविलियर्स टी-20 क्रिकेट के माहिर बल्लेबाज़ माने जाते हैं। आईपीएल में भी उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। एबी ने आईपीएल के 104 मैचों में 144.87 की स्ट्राइक रेट से 2570 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक और 15 अर्द्धशतक शामिल है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com