
WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC का फाइनल खेला जाने वाला है. फाइनल से पहले एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने भविष्यवाणी की है और उस टीम का नाम बताया है जो इस फाइनल मैच को जीत सकती है. बता दें कि लगातार दूसरी बार भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार WTC फाइनल खेलने वाली है. ऐसे में टेस्ट मैच के आगाज से पहले एबी डिविलियर्स ने अपनी बात कही है और भारतीय टीम को जीत का दावेदार माना है. जियो सिनेना पर बात करते हुए एबी ने अपनी बात रखी.
एबी डिविलियर्स ने कहा, 'यह कहना बहुत मुश्किल है कि पसंदीदा कौन हैं.. दोनों टीमें पिछले कुछ समय से ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रही हैं, लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि भारत ने ओवल में अपने आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी. वे इससे थोड़ा आत्मविश्वास में होंगे.'
मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी ने कहा, 'मुझे लगता है कि टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारत टॉप पर पहुंच सकता है. मुझे लगता है कि यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट है और मैच को आखिरी दो दिनों में भारतीय स्पिनर खेल में आएंगे.'
बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर साल 2021 में भारत ने इंग्लैंड को 'द ओवल' में 157 रन से हरा दिया था. वहीं, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार परफॉर्मेंस किया था और 2-1 से सीरीज जीतने में सफल रही थी. बता दें कि हाल ही में आईपीएल में खत्म हुआ था और भारतीय खिलाड़ी जमकर क्रिकेट खेलकर इंग्लैंड पहुंचे हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी समय से टेस्ट मैच नहीं खेली है. ऐसे में देखना होगा कि इस टेस्ट मैच का क्या परिणाम निकलता है.
ऑस्ट्रेलिया संभावित इलेवन
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (wk), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (c)स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन
भारत संभावित इलेवन
रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (wk), रविचंद्रन अश्विन/शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव/जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
--- ये भी पढ़ें ---
* WTC Final से पहले कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा ऐलान, "कप्तानी छोड़ने से पहले..."
* IND vs AUS: इन नए बदलावों के साथ खेला जाएगा WTC फाइनल, 'सॉफ्ट सिग्नल' का नहीं होगा इस्तेमाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं