आकाश चोपड़ा ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है. आकाश चोपड़ा ने अपनी प्लेइंग इलेवन में हैरान करते हुए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) जैसे दिग्गज को जगह नहीं दी है. ईएसपीएन क्रिकइंफो में बाचतीत के दौरान चोपड़ा ने कहा कि, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में वह युवा खिलाड़ियों को देखना चाहते हैं. आकाश चोपड़ा ने कहा कि अब समय आ गया है कि भारतीय टीम युवा खिलाड़ियों की ओर देखे, जो टीम इंडिया का भविष्य हो. अपनी प्लेइंग इलेवन में चोपड़ा ने धवन की जगह देवदत पडिक्कल को जगह दी है. बता दें कि जुलाई में भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे पर जाने वाली है. श्रीलंका के दौरे पर भारत की दूसरी टीम जाएगी.
बेटे के साथ हाथ पकड़कर चले हार्दिक पंड्या, देखकर साक्षी और अनुष्का ने यूं किया रिएक्ट
बताया जा रहा है कि शिखर धवन को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में कप्तान बनाया जाएगा. अपनी प्लेइंग इलेवन में चोपड़ा ने देवदत पडिक्कल और पृथ्वी शॉ को बतौर ओपनर रखा है तो वहीं नंबर 3 पर सूर्यकुमार यादव को जगह दी है. इसके अलावा चोपड़ा की प्लेइंग इलेवन में इशान किशन, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को जगह दी है. हार्दिक पंड्या बतौर ऑलराउंडर इस टीम में हैं. क्रुणाल पंड्या को भी आकाश चोपड़ा ने बतौर ऑलराउंडर टीम में जगह दी है.
बता दें कि शिखर धवन ने आईपीएल में शानदार परफॉर्मेंस किया है और 8 मैचों में 380 रन बनाए जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल थे. आकाश चोपड़ा ने अपनी टी-20 प्लेइंग इलेवन में धवन को जगह न देकर हर किसी को हैरान कर दिया है.
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए प्लेइंग इलेवन
देवदत पडिक्कल, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार.
एशेज ट्रॉफी 2021 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानें कब और कहां होगा, पूरी डिटेल्स
दूसरी ओर भारत की टीम इंग्लैंड दौरे के लिए जून के पहले हफ्ते में इंग्लैंड रवाना होने वाली है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भुवनेश्वर कुमार को भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं