विज्ञापन

ओवल में हुई टीम इंडिया के साथ बेईमानी! फिर भी नहीं जीत पाई इंग्लैंड, आकाश चोपड़ा ने बताया

Aakash Chopra, India vs England 5th Test: आकाश चोपड़ा ने ओवल टेस्ट को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि चौथे दिन ही खेल को समाप्त हो जाना चाहिए था. 25 मिनट का खेल हो सकता था. पर नहीं किया गया.

ओवल में हुई टीम इंडिया के साथ बेईमानी! फिर भी नहीं जीत पाई इंग्लैंड, आकाश चोपड़ा ने बताया
Aakash Chopra
  • भारतीय टीम ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को छह रनों से हराकर सीरीज में हार से बचाव किया.
  • बारिश और खराब रोशनी के कारण चौथे दिन लगभग आधे घंटे का खेल टाला गया था, जिससे मैच पांचवें दिन तक चला.
  • मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में पांच विकेट और प्रसिद्ध कृष्णा ने चार विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी समाप्त की.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Aakash Chopra, India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेला गया आखिरी मुकाबला निर्णायक मुकाबला रहा. इंग्लैंड अगर इस मुकाबले को जीत जाती तो उसका सीरीज पर कब्जा हो जाता. मगर भारतीय टीम इस मुकाबले को महज छह रनों से अपने नाम कर हार के कलंक से बच गई. मैच के दौरान विपक्षी टीम ने जीत हासिल करने के लिए सारे पैतरे आजमाए. यही नहीं चौथे दिन बारिश के बाद करीब आधे घंटे का खेल हो सकता था. मगर उन्होंने पांचवें दिन के लिए टाल दिया. क्योंकि भारतीय गेंदबाज जबर्दस्त लय में नजर आ रहे थे. उन्होंने एक एक कर विपक्षी टीम के छह बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी थी. पुछल्ले बल्लेबाजों को समेटने में समय नहीं लगता. मगर बारिश ने तबतक दस्तक दे दी. दोबारा धुप निकली तो उम्मीद जगी कि मैच फिर से शुरू होगा. मगर कम विपक्षी टीम ने यहां मेजबान होने का फायदा उठाया और खेल को पांचवें दिन के लिए टाल दिया. उनका इरादा था कि पांचवें दिन वह हैवी रोलर लेंगे. जिससे पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार हो जाएगी. मगर भारतीय गेंबाजों ने उनके इस मंसूबे पर भी पानी फेर दिया.

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बाचतीत करते हुए कहा है, 'हैवी रोलर लिया ना. मैच तो वास्तव में चौथे दिन शाम में ही समाप्त हो जाना चाहिए था. ओवल का पूरा मैदान भारत जैसा लग रहा था. सभी फैंस भारतीय गेंदबाजों का हौसला बढ़ा रहे थे. हर गेंद पर रोमांच था. मगर खराब लाइट होती है. हल्की सी बारिश आती है और रुक भी जाती है. उसके बाद धूप खिल जाता है. पर सबको भेज देते हैं घर. 25 मिनट का खेल हो सकता था. पर नहीं किया गया.'

भारत को मिली जीत

हालांकि, इसके बावजूद भारतीय टीम यह टेस्ट मुकाबला अपना नाम करने में कामयाब रही. ओवल में जीत के लिए दूसरी पारी में मिले 374 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 367 रनों पर ही सिमट गई. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा का जलवा रहा. दूसरी पारी में सिराज ने पांच, जबकि कृष्णा ने चार सफलता प्राप्त की.

यह भी पढ़ें- Mohammed Siraj: डेब्यू के बाद सिराज जैसा कारनामा नहीं कर पाया है कोई तेज गेंदबाज, रिकॉर्ड देख झूम उठेंगे आप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com