विज्ञापन

Mohammed Siraj: डेब्यू के बाद सिराज जैसा कारनामा नहीं कर पाया है कोई तेज गेंदबाज, रिकॉर्ड देख झूम उठेंगे आप

Mohammed Siraj In Overseas Test Wins: आकाश चोपड़ा ने मोहम्मद सिराज की जमकर सराहना की है. उन्होंने बताया है कि जब से सिराज ने डेब्यू किया है. तब से ओवरसीज जीत में बतौर तेज गेंदबाज उनसे ज्यादा किसी ने विकेट हासिल नहीं किया है.

Mohammed Siraj: डेब्यू के बाद सिराज जैसा कारनामा नहीं कर पाया है कोई तेज गेंदबाज, रिकॉर्ड देख झूम उठेंगे आप
Mohammed Siraj
  • IND vs ENG के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों ने समान रूप से दो-दो मैच जीते और एक मैच ड्रॉ रहा.
  • मोहम्मद सिराज ने इस सीरीज में कुल 23 विकेट लेकर टीम इंडिया के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज साबित हुए.
  • डेब्यू के बाद से सिराज ने ओवरसीज टेस्ट मैचों में बतौर गेंदबाज सर्वाधिक विकेट लेकर एक अनूठा रिकॉर्ड बनाया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Mohammed Siraj In Overseas Test Wins: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाला पांच मैचों की टेस्ट सीरीज सफलतापूर्वक समाप्त हो चुका है. संपन्न हुए सीरीज के दो मुकाबले इंग्लैंड, जबकि दो मुकाबले टीम इंडिया जीतने में कामयाब रही. इसके अलावा एक मैच ड्रॉ रहा. जिसकी वजह से एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी पर किसी एक टीम का नहीं बल्कि दोनों टीमों का बराबरी हक रहा. टूर्नामेंट के दौरान टीम इंडिया के तेजतर्रार गेंदबाज मोहम्मद सिराज का जलवा रहा. उन्होंने सर्वाधिक 23 विकेट चटकाए. आखिरी टेस्ट मैच में वह बिल्कुल अलग ही अंदाज में नजर आए. टीम के लिए पहली पारी में उन्होंने चार, जबकि दूसरी पारी में पांच सफलता प्राप्त की. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.

डेब्यू के बाद से सिराज ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा

मोहम्मद सिराज को जरुर जसप्रीत बुमराह जितनी लोकप्रियता हासिल नहीं हुई है. मगर उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो बुमराह के नाम भी दर्ज नहीं है. 31 वर्षीय गेंदबाज ने डेब्यू के बाद से बतौर तेज गेंदबाज ओवरसीज जीत में सर्वाधिक विकेट चटकाए हैं. यानी कि उनके डेब्यू के बाद से कोई ऐसा तेज गेंदबाज नहीं हुआ है जो ओवरसीज जीत में उनसे अधिक विकेट लिया हो.

आकाश चोपड़ा ने की सराहना

टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भी सिराज की जमकर सराहना की है. अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि जब से सिराज ने डेब्यू किया है. तब से ओवरसीज मुकाबलों में उनसे ज्यादा किसी ने विकेट हासिल नहीं किया है.

ओवरसीज जीत में सिराज का प्रदर्शन

पांच विकेट - मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड - 2020

छह विकेट - गाबा - 2021

आठ विकेट - लॉर्ड्स - 2021

सात विकेट - सेंचुरियन - 2024

पांच विकेट - पर्थ - 2024

सात विकेट - बर्मिंघम - 2025

नौ विकेट - ओवल - 2025

यह भी पढ़ें- सीरीज के बाद बुमराह की इस पोस्ट ने फैंस को किया हैरान, कहीं सच न जाए कैफ की बात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com