Aakash Chopra Picks Top 5 T20I Pacers Of 2024: साल 2024 के समाप्त होने में गिनती के महज कुछ दिन शेष रहे गए हैं. कई क्रिकेटर पिछले दिनों बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के बारे में बातचीत कर रहे हैं. इसी दिशा में देश के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी उन पांच खिलाड़ियों का चुनाव किया है. जिन्होंने इस साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. आकाश ने विपक्षी टीमों की गुणवत्ता के हिसाब से इन पांचों खिलाड़ियों का चुनाव किया है. यही नहीं उन्होंने इस बात का ध्यान भी रखा है कि खिलाड़ी कम से कम 10 मैचों में शिरकत किए हों. आकाश की तरफ से चुने गए टॉप फाइव खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह, पैट कमिंस, शाहीन अफरीदी. नसीम शाह जैसे स्टार खिलाड़ियों का नाम गायब है. पूर्व क्रिकेटर की चुनी गई लिस्ट कुछ इस प्रकार है-
अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह को आकाश चोपड़ा ने पहले स्थान पर रखा है. उनका मानना है कि अर्शदीप टीम के निर्धारित सभी पैरामीटर पर खरे उतरे. भारत के लिए उन्होंने नई गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया. यही वजह रहा कि ब्लू टीम की तरफ से शिरकत करते हुए वह 18 मैचों में 13.5 की औसत से 36 विकेट विकेट चटकाने में कामयाब रहे. मैच के दौरान सिंह ने 7.49 की इकोनॉमी रन खर्च किए, जो उन्हें एक किफायती गेंदबाज के रूप में दर्शाता है.
अब्बास अफरीदी
दूसरे स्थान पर उन्होंने अब्बास अफरीदी को जगह दी है. यहां शाहीन अफरीदी का चुनाव नहीं करना थोड़ा अटपटा जरुर नजर आता है, लेकिन ये भी मानना होगा कि 2024 में शाहीन कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाए. अब्बास अफरीदी ने अपनी टीम के लिए 18 मैचों में 14.96 की औसत से 30 सफलता हासिल की. इस दौरान उन्होंने 8.5 इकोनॉमी से रन खर्च किए. अब्बास के साथ खास बात यह रही कि उन्होंने अच्छी टीमों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए ज्यादातर विकेट चटकाए हैं.
मथीशा पथिराना
भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने तीसरे गेंदबाज के रूप में श्रीलंकाई युवा पेसर मथीशा पथिराना का चुनाव किया है. इस साल वह 16 मैचों में 13.25 की औसत से 28 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. इस दौरान उन्होंने महज 7.67 की इकोनॉमी ने रन लुटाए, जो कि उन्हें किफायती गेंदबाज के रूप में दर्शाता है.
लॉकी फर्ग्यूसन
आकाश के चौथे चुनाव न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन हैं. जिन्होंने इस साल 10 मैचों में शिरकत करते हुए 9.25 की औसत से 20 सफलता प्राप्त की. खास बात ये रही कि इस दौरान उन्होंने महज 4.88 की इकोनॉमी के साथ कंजूसी रन खर्च किए.
हारिस रऊफ
टॉप फाइव में उन्होंने हारिस रऊफ को पांचवें स्थान पर रखा है. इस साल वह 17 मैचों में 19.00 की औसत से 27 विकेट झटकने में कामयाब रहे. इस दौरान उन्होंने 9.00 की इकोनॉमी से रन खर्च किए. आकाश ने रऊफ को पांचवें स्थान पर रखने के पीछे का वजह भी बताई है. उनका मानना है कि उन्होंने वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ तीन अहम सफलता प्राप्त की. इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड में खेलते हुए सात विकेट लेना सराहनीय है. वहीं ऑस्ट्रेलिया में महज दो मैचों में पांच विकेट लेने की भी उन्होंने तारीफ की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं