नई दिल्ली: एशिया कप के महामुकाबले के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच मैच से पहले ही उत्साह अपने चरम पर है, तो दिग्गज भी अपनी-अपनी इलेवन का ऐलान कर रहे हैं, तो ज्यादातर मौकों की तरह स्टार कमेंटेटर में तब्दील हो चुके आकाश चोपड़ा ने अपनी इलेवन का ऐलान कर दिया है. वहीं मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी ऐलान कर दिया है कि उसके खिलाड़ी नसीम शाह अपने टी20 करियर का आगाज करने जा रहे हैं. लेकिन उससे पहले आप आकाश की इलेवन पर नजर दौड़ा लें.