
सोशल मीडिया में इस ब्लकबस्टर मैच को लेकर अपने-अपने दावे किए जा रहे हैं...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चैंपियंस ट्रॉफी की आज से शुरुआत होने जा रही है
इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच ओवल आज पहल मुकाबला
भारत और पाकिस्तान दोनों को 4 जून का बेसब्री से इंतजार है
सोशल मीडिया में इस मैच को लेकर जमकर दावे किए जा रहे हैं और फोटो और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. 'मौका-मौका' एड फिर से वापस आ गया है. 2015 के वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर चर्चित हुए मौका-मौका ऐड की तर्ज पर ही अब चैंपियंस ट्रॉफी में भी इन दोनों टीमों के बीच मैच के बारे में एक मौका-मौका ऐड सोशल मीडिया पर छा गया है.
इस वायरल वीडियो में दो शख्स दिखाई दे रहे हैं. एक शख्स भारत तो दूसरा शख्स पाकिस्तान की जर्सी पहनी हुए हैं.दोनों ही ट्रैवेल एजेंसी वाले से टिकट लेने आए हैं. पहले पाकिस्तान की जर्सी पहने शख्स इंग्लैंड का टिकट कटाता है. हालांकि ट्रैवल एजेंसी का कर्मचारी भी उसका मनोबल गिराता है और इंग्लैंड में भारत के हाथों पिटने की बात कहता है. जैसे ही पाकिस्तान की जर्सी पहने हुए शख्स जाने लगता है, ठीक उसी भारतीय फैंस की एंट्री होती है.
ट्रैवल एजेंसी वाला बताता है कि दोनों की सीट अगल-बगल है, जिसमें पाकिस्तान की जर्सी वाला शख्स परेशान होकर भारत वाले से कहता है कि तुम वहां क्यों जा रहे हो, जिस पर इंडिया वाला शख्स कहता है, सर्जिकल स्ट्राइक करने. इस पर पाकिस्तान वाले शख्स झेप जाता है और कहता है कि ये मेरा पीछा कब छोड़ेगा, जिस पर इंडिया वाला शख्स आकर उसके कान में कहता है क्रिकेट ही ऐसी जगह है, जहां तुझे हराने पर सबूत नहीं देना पड़ता.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं