आईपीएल सीज़न 10 में सबसे ज़्यादा रकम बेन स्टोक्स को मिली है
नई दिल्ली:
आईपीएल में ऊंचे दामों पर बिकने वाले खिलाड़ियों में ज़्यादातर टीम इंडिया के खिलाड़ी शामिल रहे हैं लेकिन इस बार इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने बाज़ी मार ली है. स्टोक्स को 14.5 करोड़ में राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स की टीम ने ख़रीदा. एक नज़र डालते हैं आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले पांच खिलाड़ियों पर...
रविंद्र जडेजा (चेन्नई सुपरकिंग्स, 2012)
ऑल-राउंडर रविंद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2011 में 9.72 करोड़ में ख़रीदा. जडेजा ने मिले दाम को सही साबित किया और सीज़न दर सीज़न चेन्नई के लिए मैच विनर साबित हुए. जडेजा ने 2011 सीज़न में 14 मैचों में 283 रन बनाए और 8 विकेट लिए. वैसे 'सर जडेजा' नाम से मशहूर जडेजा के खाते में आईपीएल के 126 मैचों में 1574 रन हैं और 77 विकेट हैं.
गौतम गंभीर (कोलकाता नाइटराइडर्स, 2011)
कोलकाता नाइटराइडर्स अगर 2 दफ़ा आईपीएल चैंपियन (2012 और 2014) बनी तो इसका श्रेय गौतम गंभीर को जाता है. शाहरुख़ ख़ान की टीम ने दिल्ली के दमदार को 2011 सीज़न में 11.4 करोड़ में ख़रीदा. इसके बाद से गंभीर लगातार टीम के साथ बने हुए हैं. गंभीर ने 2011 सीज़न में 15 मैचों में 378 रन बनाए. वैसे गंभीर के नाम आईपीएल के 132 मैचों में 3634 रन हैं.
दिनेश कार्तिक (दिल्ली डेयरडेविल्स, 2014)
आईपीएल 2014 में युवराज के अलावा दिनेश कार्तिक की भी किस्मत खुली. कार्तिक को दिल्ली ने 12.5 करोड़ में ख़रीदा था. विकेटकीपर-बल्लेबाज़ कार्तिक ने उस सीज़न 14 मैचों में 325 रन बनाए जिसमें 3 अर्द्धशतकीय पारी शामिल थी. वैसे अगले सीज़न उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा. कार्तिक 2015 सीज़न में अपने नाम और दाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके.
बेन स्टोक्स (राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स, 2017)
आईपीएल सीज़न 10 में सबसे ज़्यादा रकम बेन स्टोक्स को मिली है. स्टोक्स को पुणे ने 14.50 करोड़ में ख़रीदा. ऑल-राउंडर स्टोक्स को अपने बेस प्राइस से 7 गुना ज़्यादा दाम पर पुणे ने ख़रीदा है. स्टोक्स बड़े शॉट्स लगाते हैं और 140 किलोमीटर प्रतिधंटे की रफ़्तार से लगातार गेंद फेंकते है. T20 के माहिर खिलाड़ी स्टोक्स पुणे के लिए एक मैच फ़ीनिशर की भूमिका बखूबी निभा सकते हैं.
युवराज सिंह (दिल्ली डेयरडेविल्स, 2015)
आईपीएल में सबसे महंगे बिकने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम है. युवराज सिंह एक धमाकेदार बल्लेबाज़ हैं इस बात से किसी को इनकार नहीं है, लेकिन आईपीएल 2015 में उन्हें 16 करोड़ में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने ख़रीदकर सबको अचंभे में डाल दिया. T20 वर्ल्ड कप में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वाले युवराज ने कई मैचों में अपनी शानदार बल्लेबाज़ी भी दिखाई. युवी ने 2015 सीज़न के 14 मैचों में 248 रन बनाए और 1 विकेट झटका. वैसे युवराज ने आईपीएल के 108 मैचों में दो हज़ार से ज़्यादा रन बनाए हैं और गेंदबाज़ी करते हुए 35 विकेट लिए हैं. आईपीएल 2014 में भी युवराज सिंह पर जमकर बोली लगी थी. युवी को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने 14 करोड़ में ख़रीदा था. इस सीज़न युवराज ने 14 मैचों में 376 रन बनाए और 5 विकेट लिए.
रविंद्र जडेजा (चेन्नई सुपरकिंग्स, 2012)
ऑल-राउंडर रविंद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2011 में 9.72 करोड़ में ख़रीदा. जडेजा ने मिले दाम को सही साबित किया और सीज़न दर सीज़न चेन्नई के लिए मैच विनर साबित हुए. जडेजा ने 2011 सीज़न में 14 मैचों में 283 रन बनाए और 8 विकेट लिए. वैसे 'सर जडेजा' नाम से मशहूर जडेजा के खाते में आईपीएल के 126 मैचों में 1574 रन हैं और 77 विकेट हैं.
गौतम गंभीर (कोलकाता नाइटराइडर्स, 2011)
कोलकाता नाइटराइडर्स अगर 2 दफ़ा आईपीएल चैंपियन (2012 और 2014) बनी तो इसका श्रेय गौतम गंभीर को जाता है. शाहरुख़ ख़ान की टीम ने दिल्ली के दमदार को 2011 सीज़न में 11.4 करोड़ में ख़रीदा. इसके बाद से गंभीर लगातार टीम के साथ बने हुए हैं. गंभीर ने 2011 सीज़न में 15 मैचों में 378 रन बनाए. वैसे गंभीर के नाम आईपीएल के 132 मैचों में 3634 रन हैं.
दिनेश कार्तिक (दिल्ली डेयरडेविल्स, 2014)
आईपीएल 2014 में युवराज के अलावा दिनेश कार्तिक की भी किस्मत खुली. कार्तिक को दिल्ली ने 12.5 करोड़ में ख़रीदा था. विकेटकीपर-बल्लेबाज़ कार्तिक ने उस सीज़न 14 मैचों में 325 रन बनाए जिसमें 3 अर्द्धशतकीय पारी शामिल थी. वैसे अगले सीज़न उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा. कार्तिक 2015 सीज़न में अपने नाम और दाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके.
बेन स्टोक्स (राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स, 2017)
आईपीएल सीज़न 10 में सबसे ज़्यादा रकम बेन स्टोक्स को मिली है. स्टोक्स को पुणे ने 14.50 करोड़ में ख़रीदा. ऑल-राउंडर स्टोक्स को अपने बेस प्राइस से 7 गुना ज़्यादा दाम पर पुणे ने ख़रीदा है. स्टोक्स बड़े शॉट्स लगाते हैं और 140 किलोमीटर प्रतिधंटे की रफ़्तार से लगातार गेंद फेंकते है. T20 के माहिर खिलाड़ी स्टोक्स पुणे के लिए एक मैच फ़ीनिशर की भूमिका बखूबी निभा सकते हैं.
युवराज सिंह (दिल्ली डेयरडेविल्स, 2015)
आईपीएल में सबसे महंगे बिकने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम है. युवराज सिंह एक धमाकेदार बल्लेबाज़ हैं इस बात से किसी को इनकार नहीं है, लेकिन आईपीएल 2015 में उन्हें 16 करोड़ में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने ख़रीदकर सबको अचंभे में डाल दिया. T20 वर्ल्ड कप में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वाले युवराज ने कई मैचों में अपनी शानदार बल्लेबाज़ी भी दिखाई. युवी ने 2015 सीज़न के 14 मैचों में 248 रन बनाए और 1 विकेट झटका. वैसे युवराज ने आईपीएल के 108 मैचों में दो हज़ार से ज़्यादा रन बनाए हैं और गेंदबाज़ी करते हुए 35 विकेट लिए हैं. आईपीएल 2014 में भी युवराज सिंह पर जमकर बोली लगी थी. युवी को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने 14 करोड़ में ख़रीदा था. इस सीज़न युवराज ने 14 मैचों में 376 रन बनाए और 5 विकेट लिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईपीएल नीलामी, IPL Auction, इंडियन प्रीमियर लीग, Indian Premier League, आईपीएल 10, IPL 10, आईपीएल नीलामी 2017, IPL Auction 2017, बेन स्टोक्स, Ben Stokes, युवराज सिंह, Yuvraj Singh, रवींद्र जडेजा, Ravindra Jadeja