नई दिल्ली:
युवा टीम इंडिया जिम्बाब्वे के दौरे पर जा रही है। कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और युवा खिलाड़ियों को अपने जौहर दिखाने का पूरा मौका मिलने वाला है। इस टीम से जीत की उम्मीद भी है और भारतीय क्रिकेट को मौजूदा दौर में सता रही परेशानी का हल भी निकल सकता है। वहीं, अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए तीन खिलाड़ियों की जगह खाली है...
दूसरे स्पिनर की खोजः
छोटे फार्मेट में आर.अश्विन टीम के नंबर 1 स्पिनर हैं, लेकिन दूसरे स्पिनर की जगह पक्की नहीं है। रविंद्र जडेजा के निराश करने के बाद इस दौरे पर दूसरे स्पिनर के लिए दो खिलाड़ियों में मुकाबला है। अक्षर पटेल और हरभजन सिंह में यहां पर टक्कर है। भज्जी अनुभवी हैं और गेंद के साथ-साथ नंबर 7 या 8 पर बल्ले से भी उपयोगी साबित हो सकते हैं, जबकि अक्षर युवा हैं और कसी हुई गेंदबाजी करते हैं, लेकिन आईपीएल को छोड़ अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उन्हें बल्ले से अपने आप को साबित करना है।
नंबर 5 पर कौन?
नंबर 5 की जगह धोनी की नजर में खाली है और उन्हें इस जगह के लिए असरदार बल्लेबाज की तलाश है। रहाणे को इस नंबर पर बांग्लादेश में ड्रॉप किया गया। उनकी जगह अंबाति रायडू को मौका मिला, जिन्होंने तीसरे वनडे में 44 रनों की पारी भी खेली। रायडू ने 29 वनडे मैचों में करीब 40 की औसत से 787 रन बनाए हैं, जबकि रहाणे ने 55 वनडे मैचों में 30.63 की औसत से 1593 रन बनाए हैं। स्ट्राइक रेट के मामले में दोनों 100 के करीब नहीं हैं, जो मोर्डन क्रिकेट की मांग है। ऐसे में जिम्बाब्वे में बेहतर प्रदर्शन इस नंबर पर इन दोनों में से किसी एक की जगह पक्की कर सकता है। मनोज तिवारी भी अच्छा प्रदर्शन कर इस जगह के लिए अपना दावा ठोक सकते हैं।
कौन होगा तीसरा तेज गेंदबाजः
मोहम्मद शमी के वापस आने के बाद वो टीम के नंबर 1 तेज गेंदबाज होंगे। भुवनेश्वर कुमार को रिकॉर्ड देखते हुए उनकी जगह दूसरे तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर अभी पक्की है, लेकिन तीसरे सीमर के लिए टीम में मुकाबला ओपन है। संदीप शर्मा, धवल कुलकर्णी और मोहित शर्मा इस रेस में शामिल हैं। मोहित धोनी का पसंद है, लेकिन उपमहाद्वीप की पिचों पर उनकी काबलियत को लेकर थोड़ा बहुत सवाल है। धवल ने बांग्लादेश में खेले दो वनडे मैचों में प्रभावित किया है और संदीप शर्मा का लिस्ट ए रिकॉर्ड और आईपीएल में प्रदर्शन दिखाता है कि वो उपयोगी साबित हो सकते हैं।
दूसरे स्पिनर की खोजः
छोटे फार्मेट में आर.अश्विन टीम के नंबर 1 स्पिनर हैं, लेकिन दूसरे स्पिनर की जगह पक्की नहीं है। रविंद्र जडेजा के निराश करने के बाद इस दौरे पर दूसरे स्पिनर के लिए दो खिलाड़ियों में मुकाबला है। अक्षर पटेल और हरभजन सिंह में यहां पर टक्कर है। भज्जी अनुभवी हैं और गेंद के साथ-साथ नंबर 7 या 8 पर बल्ले से भी उपयोगी साबित हो सकते हैं, जबकि अक्षर युवा हैं और कसी हुई गेंदबाजी करते हैं, लेकिन आईपीएल को छोड़ अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उन्हें बल्ले से अपने आप को साबित करना है।
नंबर 5 पर कौन?
नंबर 5 की जगह धोनी की नजर में खाली है और उन्हें इस जगह के लिए असरदार बल्लेबाज की तलाश है। रहाणे को इस नंबर पर बांग्लादेश में ड्रॉप किया गया। उनकी जगह अंबाति रायडू को मौका मिला, जिन्होंने तीसरे वनडे में 44 रनों की पारी भी खेली। रायडू ने 29 वनडे मैचों में करीब 40 की औसत से 787 रन बनाए हैं, जबकि रहाणे ने 55 वनडे मैचों में 30.63 की औसत से 1593 रन बनाए हैं। स्ट्राइक रेट के मामले में दोनों 100 के करीब नहीं हैं, जो मोर्डन क्रिकेट की मांग है। ऐसे में जिम्बाब्वे में बेहतर प्रदर्शन इस नंबर पर इन दोनों में से किसी एक की जगह पक्की कर सकता है। मनोज तिवारी भी अच्छा प्रदर्शन कर इस जगह के लिए अपना दावा ठोक सकते हैं।
कौन होगा तीसरा तेज गेंदबाजः
मोहम्मद शमी के वापस आने के बाद वो टीम के नंबर 1 तेज गेंदबाज होंगे। भुवनेश्वर कुमार को रिकॉर्ड देखते हुए उनकी जगह दूसरे तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर अभी पक्की है, लेकिन तीसरे सीमर के लिए टीम में मुकाबला ओपन है। संदीप शर्मा, धवल कुलकर्णी और मोहित शर्मा इस रेस में शामिल हैं। मोहित धोनी का पसंद है, लेकिन उपमहाद्वीप की पिचों पर उनकी काबलियत को लेकर थोड़ा बहुत सवाल है। धवल ने बांग्लादेश में खेले दो वनडे मैचों में प्रभावित किया है और संदीप शर्मा का लिस्ट ए रिकॉर्ड और आईपीएल में प्रदर्शन दिखाता है कि वो उपयोगी साबित हो सकते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
टीम इंडिया, जिम्बाब्वे दौरा, टी-20 वर्ल्ड कप, इंडियन क्रिकेट टीम, Team India, Zimbabwe Tour, Twenty20 World Cup, Indian Cricket Team