विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2016

AUSvsSA होबार्ट टेस्‍ट: ऑस्‍ट्रेलिया के लिए सहारा बनी बारिश, दूसरे दिन का खेल धुला

AUSvsSA होबार्ट टेस्‍ट: ऑस्‍ट्रेलिया के लिए सहारा बनी बारिश, दूसरे दिन का खेल धुला
बारिश के कारण होबार्ट टेस्‍ट में दूसरे दिन का खेल नहीं हो सका.
होबार्ट: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन का खेल लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द करना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका ने कल पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 85 रन पर समेटने के बाद पांच विकेट पर 171 रन बनाकर 86 रन की बढ़त हासिल की है. तेंबा बावुमा 38 जबकि क्विंटन डिकाक 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. मैच के दूसरे दिन का खेल वर्षा की भेंट चढ़ने से मेजबान ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को निश्चित ही राहत मिली है. मौसम विभाग ने मैच से पहले ही बारिश का भविष्‍यवाणी की थी. (पढ़ें, कप्‍तान के रूप में बुरे दौर से गुजर रहे ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर स्‍टीव स्मिथ)

इस टेस्‍ट के बाकी बचे तीनों दिन का खेल अब सुबह आधा घंटा जल्दी शुरू होगा. गौरतलब है कि मैच के पहले दिन शनिवार को कंगारू टीम को उस समय शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था जब पहली पारी में पूरी टीम महज 85 रन बनाकर आउट हो गई थी.  टेस्‍ट सीरीज में मेजबान ऑस्‍ट्रेलियाई टीम पहले ही 0-1 से पीछे चल रही है.

ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ (48 रन)ही दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष कर पाए थे जबकि अन्‍य कोई भी बल्‍लेबाज 10 रन के आंकड़े से ऊपर नहीं निकल पाया. 10 रन बनाकर जो मेनी दूसरे टॉप स्‍कोरर रहे थे. ऑस्‍ट्रेलिया टीम पहली पारी में महज 32.5 ओवर का ही सामना कर पाई थी. दक्षिण अफ्रीका के लिए वेर्नोन फिलेंडर ने 21 रन देकर पांच और के. एबॉट ने 41 रन देकर तीन विकेट लिए थे. दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान फेफ डुप्‍लेसिस ने मैच में टॉस जीता था और  पहले फील्डिंग का फैसला लिया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्‍ट्रेलियाvs दक्षिण अफ्रीका, दूसरा टेस्‍ट, होबार्ट, बारिश, AUSvsSA, Second Test, Hobart, Rain
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com