विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2016

मैनचेस्टर टेस्ट : कुक, रूट के शतक, इंग्लैंड के 4 विकेट पर 314 रन

मैनचेस्टर टेस्ट : कुक, रूट के शतक, इंग्लैंड के 4 विकेट पर 314 रन
शतक बनाने के बाद बल्‍ला उठाकर दर्शकों का अभिवादन स्‍वीकार करते जो रूट
मैनचेस्टर: कप्तान एलिस्टर कुक और जो रूट के शानदार शतकों की मदद से इंग्लैंड ने ओल्ड ट्रैफोर्ड मैदान पर पाकिस्तान के साथ जारी दूसरे टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 314 रन बना लिए।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी मेजबान टीम ने 25 के कुल योग पर अपने सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (10) का विकेट गंवा दिया लेकिन इसके बाद कुक और रूट ने दूसरे विकेट के लिए 185 रनों की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

इस दौरान कुक ने अपना 29वां टेस्ट शतक पूरा किया और ऑस्ट्रेलिया के सर डोनाल्ड ब्रैडमैन से आगे निकल गए। कुक 210 के कुल योग पर मोहम्मद आमिर का शिकार हुए। कुक ने अपनी 172 गेंदों की पारी में 15 चौके लगाए। इसके बाद रूट ने अपना सफर जारी रखा और जेम्स विंस (18) के साथ तीसरे विकेट के लिए 28 और फिर गैरी बैलेंस (23) के साथ चौथे विकेट के लिए 73 रन जोड़े। विंस 238 और बैलेंस 311 के कुल योग पर आउट हुए। रूट ने अपनी 246 गेंदों की नाबाद पारी में 18 चौके लगाए हैं। यह उनके करियर का 10वां शतक है। पाकिस्तान की ओर से अमिर और राहत अली ने दो-दो सफलता हासिल की है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंग्‍लैंड बनाम पाकिस्‍तान टेस्‍ट सीरीज, जो रूट, एलिस्‍टर कुक, दूसरा टेस्‍ट, मैनचेस्‍टर टेस्‍ट, England Vs Pakistan Test Series, Joe Root, Alastair Cook, 2nd Test, Manchester Test
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com