शेन वॉर्न (Shane Warne) क्रिकेट के इतिहास में अब तक के सबसे महान गेंदबाजों में से के रूप में याद किए जाएंगे. इस दिग्गज लेग स्पिनर के पास अजेय गेंदें फेंकने की कला थी जो बल्लेबाजों को ऑफ-गार्ड पर पकड़ लेती थी. वॉर्न का इस साल मार्च में थाईलैंड में एक संदिग्ध दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था, लेकिन उनकी विरासत जीवित है.
#OnThisDay in 1993, @ShaneWarne did this at Old Trafford...
— Lancashire Lightning (@lancscricket) June 4, 2019
The ball of the century. ????
Limited Ashes tickets remain ➡️ https://t.co/vAwSfM6JnG pic.twitter.com/i5b3KYBwBM
यह पढ़ें- IND vs SA: पूर्व भारतीय कप्तान का हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ा बयान, उनकी 'इकलौती कमी' को उजागर किया
यह 29 साल पहले इसी दिन (4 जून) को, जब वॉर्न ने एशेज में उन्होंने मैनचेस्टर में पहले टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज माइक गैटिंग को "बॉल ऑफ द सेंचुरी " पर आउट किया था. एशेज में अपनी पहली ही गेंद पर, वार्न ने दुनिया को दिखाया कि वह किस मिट्टी से बने है और प्रशंसकों को तुरंत नोटिस किया. शेन वार्न की यह गेंद लेग स्टंप के पास गिरी, लेकिन यह बड़ी ही अजीब तरीके से घूमी और ऑफ स्टंप से जाकर टकराई. माइक गैंटिंग को समझ ही नहीं आया किआखिर ये कैसे हो सकता है.
"It was meant to be ..."
— ICC (@ICC) June 4, 2020
WATCH: Legendary Australia spinner Shane Warne on his famous 'Ball of the Century' which he bowled on this day, 27 years ago, by "fluke" ???? pic.twitter.com/ZXJzWySti2
यह भी पढ़ें- ENG vs NZ : Lord's Test में बनी हैट्रिक, कॉलिन डी ग्रैंडहोम LBW की अपील पर हुए रन आउट
हालांकि दो साल पर आईसीसी ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें शेन वार्न की इस गेंद को प्लूक करार दिया था. शेन वार्न ने कहा वास्तव में, मैंने इसे फिर कभी नहीं किया, लेकिन मुझे लगता है कि यह होना ही था. एक लेग स्पिनर के रूप में हम हमेशा हर गेंद पर एक परफेक्ट लेग ब्रेक फेंकना चाहते हैं, मैं इसे सबसे पहले करने में कामयाब रहा, इसने मैदान पर और मैदान के बाहर मेरी जिंदगी बदल दी. बहुत गर्व है कि मैंने इसे गेंदबाजी की. माइक गैटिंग इंग्लैंड की टीम में स्पिन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी थे, इसलिए इंग्लैंड में पहली बार ऐसा करना एक विशेष क्षण था. वार्न का मार्च में 52 वर्ष की आयु में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया था. महान स्पिनर अपनी मृत्यु के समय थाईलैंड में छुट्टी पर थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं