
2023 ICC Men's Cricket World Cup: वनडे विश्व कप (ODI World Cup) से पहले साउथ अफ्रीकी टीम को तगड़ा झटका लगा है. गेंदबाज एनरिक नोर्खिया और सिसंदा मगाला (South Africa Anrich Nortje and Sisanda Magala) टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. बता दें कि विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है. उससे पहले ऐसा झटका लगना यकीनन साउथ अफ्रीका के लिए बड़ा झटका है. खासकर एनरिक नोर्खिया की किस्मत बेहद ही खराब रही है. साल 2019 के विश्व कप में भी एनरिक नोर्खिया चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे. अब एक बार फिर नोर्खिया 2023 में विश्व कप नहीं खेल पाएंगे, यानी लगातार 2 साल चोट के कारण विश्व कप से नोर्खिया टीम से बाहर हो गए हैं.
Feel for Anrich Nortje....!!!!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 21, 2023
Missed out the 2019 World Cup due to an injury and ruled out from 2023 World Cup because of an injury again. He missed two back to back World Cups in his prime. pic.twitter.com/q3FLVZbqNf
🚨 JUST IN: South Africa have been forced into changes with two fast bowlers failing to recover from injuries ahead of #CWC23!
— ICC (@ICC) September 21, 2023
Details 👇
बता दें कि चोटिल गेंदबाजों की जगह एंडिले फेहलुकवायो और लिजाद विलियम्स को विश्वकप की टीम में शामिल किया गया है. फेहलुकवायो ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वनडे मैचों में भाग लिया और कुल 2 विकेट लेने में सफल रहे थे.
एनरिक नोर्खिया पीठ के नीचले हिस्से में चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं तो वहीं दूसरी ओर मगाला को बाएं घुटने में चोट लगी थी. जिसके कारण सिसंदा मगाला को भी विश्व कप से बाहर होना पड़ा है.साउथ अफ्रीकी टीम विश्व कप के लिए भारत 23 सितंबर को रवाना होगी. विश्व कप में साउथ अफ्रीका अपना पहला मैच 7 अक्टूबर को दिल्ली में श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी.
साउथ अफ्रीका की अपडेट टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, लिजाड विलियम्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं