Joginder Sharma Retirement: भारत के पूर्व मध्यम गति के गेंदबाज जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2007 विश्व टी20 फाइनल में अंतिम ओवर में टीम को जीत दिलायी थी. जोगिंदर ने 2004 और 2007 के बीच चार वनडे और इतने ही टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया और पांच विकेट झटके.
घरेलू क्रिकेट में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने वाले जोगिंदर ने ट्विटर पर पोस्ट किये हुए संदेश में कहा, ‘‘2002 से 2017 तक मेरी क्रिकेट यात्रा मेरी जिंदगी के शानदार वर्ष रहे और शीर्ष स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करना सम्मानजनक रहा. '' उन्होंने कहा, ‘‘मेरे सभी साथियों, कोचों, मेंटोर और सहयोगी स्टाफ के साथ खेलना सम्मान की बात रही और मैं आप सभी को मेरा सपना सच करने में मदद के लिये धन्यवाद देता हूं. ''
Announced retirement from cricket Thanks to each and everyone for your love and support 🙏❤️👍👍 pic.twitter.com/A2G9JJd515
— Joginder Sharma 🇮🇳 (@MJoginderSharma) February 3, 2023
शुरूआती टी20 विश्व कप फाइनल के अंतिम ओवर में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें गेंद सौंपी और कम अनुभवी जोगिंदर ने भारत को जीत दिलायी जो क्रिकेट के इतिहास में सबसे शानदार पल में से एक रहा. यह मैच जोगिंदर के लिये देश के लिये अंतिम मुकाबला रहा। वह इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स में थे जिसके बाद पुलिस सेवा से जुड़ गये और पुलिस उपाधीक्षक पद पर रहे. उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह घोषणा कर उत्साहित हूं कि मैं विश्व क्रिकेट और इसके व्यावसायकि पहलू में नये मौके तलाश रहा है जिससे मैं इस खेल से जुड़ा रहूंगा जिसे मैं बहुत पसंद करता हूं. ''
वह हाल में पिछले साल सितंबर में लीजेंड्स क्रिकेट लीग में दिखायी दिये थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं