विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2013

पहला टी-20 : अंतिम गेंद पर छक्के के साथ पाक ने हराया वेस्ट इंडीज को

पहला टी-20 : अंतिम गेंद पर छक्के के साथ पाक ने हराया वेस्ट इंडीज को
किंग्स्टन (सेंट विन्सेंट): पाकिस्तान ने जुल्फिकर बाबर के अंतिम गेंद पर लगाए गए छक्के की मदद से पहले ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्ट इंडीज पर दो विकेट की शानदार जीत दर्ज की।

बाएं हाथ के स्पिनर बाबर (नाबाद 13 रन) ने अपने पदार्पण मैच में 23 रन देकर तीन विकेट हासिल किए, जिससे वेस्ट इंडीज सात विकेट पर 152 रन ही बना सकी। इसके बाद इस 34-वर्षीय ने मालरेन सैमुअल्स की अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई।

घरेलू टीम की श्रीलंका में पिछले साल अक्टूबर में विश्व टी-20 खिताब जीतने के बाद यह पहली हार है। पाकिस्तान के पास इसी स्टेडियम में होने वाले दूसरे और अंतिम टी-20 मैच में जीत से अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में वेस्ट इंडीज को दूसरे स्थान पर धकेलने का मौका है।

मैन ऑफ द मैच शाहिद आफरीदी ने 27 गेंद में चार चौके और दो छक्के लगाकर 46 रन की पारी खेली। वह अंतरराष्ट्रीय करियर में 400 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। पाकिस्तान के लिए आगाज कर रहे उमर अमीन 34 गेंद में नौ चौके की मदद से 47 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान बनाम वेस्ट इंडीज, पाक-वेस्टइंडीज टी-20 मैच, शाहिद आफरीदी, जुल्फिकार बाबर, Pakistan Vs West Indies, Zulfiqar Babar, Shahid Afridi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com