
पहले टेस्ट मैच में 3 विकेट चटकाने वाले जोश हेजलवुड
नई दिल्ली:
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के बीच डोमिनिका के विंडसर पार्क में शुरू हुए सीरीज़ के पहले टेस्ट का पहला दिन गेंदबाज़ों के नाम रहा। पहले दिन के खेल में कुल 13 विकेट गिर गए।
वेस्टइंडीज़ के कप्तान दिनेश रामदीन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया, लेकिन ये फैसला फायदेमंद साबित नहीं हुआ। पूरी टीम महज 53.5 ओवरों के खेल में 148 रन बनाकर सिमट गई।
सलामी बल्लेबाज साई होप ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए, जबकि अनुभवी बल्लेबाज़ डैरेन ब्रावो ने 19 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल जॉनसन और जोश हेज़लवुड ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में तीन विकेट पर 85 रन बना लिए। खेल खत्म होने तक स्टीवन स्मिथ 17 और एडम वोजेस 20 रन बनाकर खेल रहे हैं।
डेविड वॉर्नर ने 8 रन और शॉन मार्श ने 19 रन बनाए, जबकि टीम के कप्तान माइकल क्लार्क महज 18 रन बनाकर आउट हो गए।
एडम वोजेस को 35 साल की उम्र के बाद टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है, इसके साथ ही उनका एक दशक लंबा चला इंतज़ार भी पूरा हुआ। वोजेस ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहला वनडे फरवरी, 2007 में खेला था।
वेस्टइंडीज़ के कप्तान दिनेश रामदीन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया, लेकिन ये फैसला फायदेमंद साबित नहीं हुआ। पूरी टीम महज 53.5 ओवरों के खेल में 148 रन बनाकर सिमट गई।
सलामी बल्लेबाज साई होप ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए, जबकि अनुभवी बल्लेबाज़ डैरेन ब्रावो ने 19 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल जॉनसन और जोश हेज़लवुड ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में तीन विकेट पर 85 रन बना लिए। खेल खत्म होने तक स्टीवन स्मिथ 17 और एडम वोजेस 20 रन बनाकर खेल रहे हैं।
डेविड वॉर्नर ने 8 रन और शॉन मार्श ने 19 रन बनाए, जबकि टीम के कप्तान माइकल क्लार्क महज 18 रन बनाकर आउट हो गए।
एडम वोजेस को 35 साल की उम्र के बाद टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है, इसके साथ ही उनका एक दशक लंबा चला इंतज़ार भी पूरा हुआ। वोजेस ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहला वनडे फरवरी, 2007 में खेला था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज़, विंडसर पार्क, टेस्ट क्रिकेट, वेस्टइंडीज-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच, Australia, West Indies, Windsor Park, Test Cricket, West Indies -Australia Test Match