विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2016

विराट कोहली के वास्तव में फैन हैं 15 बार के वर्ल्ड चैंपियन रेसलर जॉन सीना या कोई और बात है...

विराट कोहली के वास्तव में फैन हैं 15 बार के वर्ल्ड चैंपियन रेसलर जॉन सीना या कोई और बात है...
जॉन सीना और विराट कोहली
टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली के प्रशंसकों में एक और बड़ा नाम जुड़ गया है। यह शख्स रेसलिंग में 15 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुका है और इन दिनों ‘स्मैकडाउन’ टीवी शो का हिस्सा हो गया है और अब वहां का चेहरा बनेगा। जी हां, रेसलिंग चैंपियन जॉन सीना ने कोहली की एक तस्वीर अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट की है, जिसमें  ‘ब्लीड ब्लू’ लिखा हुआ है। इसे लोग कई नजरिए से ले रहे हैं- पहला भारत में WWE को फेमस बनाना और दूसरा विराट कोहली के बहाने स्मैकडाउन का प्रचार करना। कुछ दिनों पहले जॉन सीना ने बाघा सीमा पर भारत-पाक की सेना के जवानों की खास तस्वीर भी पोस्ट की थी। जाहिर है उनका लगाव कहीं न कहीं भारत से तो है...

जॉन सीना का WWE की दुनिया में बड़ा नाम है। वह 15 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। 12 बार WWE चैंपियन और 3 बार वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन का खिताब उनके नाम है। ऐसे में उन्हें खुद के लिए किसी प्रचार की जरूरत नहीं है। उनके फैन तो भारत में भी हैं, लेकिन उतनी बड़ी संख्या में नहीं, जितने कि पश्चिमी देशों में हैं। ऐसे में खबर यह है कि WWE को ही नए बाजार की तलाश है। ऐसे में अरबों की जनसंख्या वाला भारत उसके लिए एक बड़ा बाजार हो सकता है।

तस्वीर में लिखे 'Bleed Blue' में एक संदेश भी छिपा है कि यह WWE स्मैकडाउन से मेल खा रहा है। गौरतलब है कि स्मैकडाउन के लोगो का रंग भी नीला है, इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने कोहली की इस तस्वीर से उसका भी प्रचार किया है। चूंकि स्मैकडाउन के लोगो का रंग नीला है, इसलिए हो सकता है कि जॉन सीना ने ब्लीड ब्लू थीूम वाली इंटरनेट पर तलाशी हो और उन्हें कोहली वाली फोटो मिल गई हो। सीना ने विराट वाली फोटो के बाद एक और तस्‍वीर पोस्‍ट की, उसमें भी 'ब्‍लीड ब्‍लू’ लिखा हुआ है।

दूसरा नजरिया देखिए, चूंकि इस विश्वप्रसिद्ध रेसलर ने विराट की तस्वीर के साथ कोई संदेश नहीं लिखा है, इसलिए उनके ऐसा करने को विराट की प्रशंसा के तौर पर लिया जा रहा है। विराट कोहली भी जिम में घंटों पसीना बहाते हैं और अपनी फिटनेस को लेकर खासे सजग रहते हैं। इतना ही नहीं हाल ही में वह अपनी फिटनेस को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं और देश-विदेश के मीडिया ने उन पर काफी कुछ लिखा है। जाहिर है ऐसे में रेसलिंग रिंग में धमाल मचाने वाले जॉन सीना भी उनसे परिचित हुए होंगे और विराट कोहली की जोशीली तस्वीर पोस्ट करके टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाया है। हाल ही में जर्मन फुटबॉलर टोनी क्रूस ने भी कोहली को एक तोहफा भेजा था।




इसके अलावा हो सकता है कि जॉन सीना का भारत से लगाव हो और वह भारत व यहां के बड़े खिलाड़ियों के बारे में जानने को उत्सुक रहते हों और टीम इंडिया का उत्साह बढ़ा रहे हों। इसकी पुष्टि एक तस्वीर से होती है। दरअसल उन्होंने कुछ दिनों पहले ही भारत-पाकिस्तान सीमा के बाघा बॉर्डर की एक तस्वीर पोस्ट की थी, जो बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी की है...
 
 

A photo posted by John Cena (@johncena) on


फिलहाल सीना की ओर से शेयर की गई इस तस्वीर की जमकर प्रसंशा हो रही है और भारतीय बाजार पर WWE स्मैकडाउन की नजर वाली बात ज्यादा सही लग रही है। वैसे भी विराट कोहली इन दिनों अलग-अलग खेलों को प्रमोट कर रहे हैं... फिर रेसलिंग क्यों पीछे रहे...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, जॉन सीना, रेसलिंग, डब्ल्यूडब्ल्यूई, स्मैकडाउन, WWE SmackDown, SmackDown, Virat Kohli, John Cena, WWE, Wrestling
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com