
जयपुर:
राजस्थान में सिरोही जिले के कलेक्टर वी श्रवण कुमार के साथ हुई एक तीखी बहस के दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने उन्हें 'बेवकूफ' कह दिया।
जिला अस्पताल के कामकाज में कथित अनियमितता के मुद्दे पर उनके बीच तीखी बहस हुई थी। यह घटना पिछले हफ्ते की है। दरअसल, सोशल मीडिया पर फैले एक वीडियो क्लिप में ये दोनों तीखी बहस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में, गुस्साए लोढ़ा द्वारा कलेक्टर को उनके ऑफिस में कथित तौर बेवकूफ कहते दिखाया गया है, जिस पर कलेक्टर ने ऐतराज जताते हुए उनसे अपनी जुबान संभालने को कहा।
इसमें पूर्व विधायक द्वारा कलेक्टर को यह कहते सुना जा रहा है कि वह इस पद के हकदार नहीं हैं, जिस पर कुमार ने जवाब दिया, 'कोई बात नहीं, आप इस मामले में नेता होने के हकदार नहीं।' इसके बाद लोढ़ा ने कहा, 'आप इस तरह से बात कर रहे हैं... आप कलेक्टर नहीं, बेवकूफ हैं।'
लोढ़ा ने अपनी नाराजगी को उचित ठहराते हुए कहा कि मई में दो बलात्कार पीड़िताओं की मेडिकल जांच में सुविधाओं के अभाव के चलते चार दिनों की देर हुई। संपर्क किए जाने पर कलेक्टर ने कहा कि चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरने का मुद्दा पुराना है।
देखें वीडियो-
नोट- एनडीटीवी इस वीडियो के सत्यापन की पुष्टि नहीं करता। कृप्या अपने विवेक का उपयोग करें
जिला अस्पताल के कामकाज में कथित अनियमितता के मुद्दे पर उनके बीच तीखी बहस हुई थी। यह घटना पिछले हफ्ते की है। दरअसल, सोशल मीडिया पर फैले एक वीडियो क्लिप में ये दोनों तीखी बहस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में, गुस्साए लोढ़ा द्वारा कलेक्टर को उनके ऑफिस में कथित तौर बेवकूफ कहते दिखाया गया है, जिस पर कलेक्टर ने ऐतराज जताते हुए उनसे अपनी जुबान संभालने को कहा।
इसमें पूर्व विधायक द्वारा कलेक्टर को यह कहते सुना जा रहा है कि वह इस पद के हकदार नहीं हैं, जिस पर कुमार ने जवाब दिया, 'कोई बात नहीं, आप इस मामले में नेता होने के हकदार नहीं।' इसके बाद लोढ़ा ने कहा, 'आप इस तरह से बात कर रहे हैं... आप कलेक्टर नहीं, बेवकूफ हैं।'
लोढ़ा ने अपनी नाराजगी को उचित ठहराते हुए कहा कि मई में दो बलात्कार पीड़िताओं की मेडिकल जांच में सुविधाओं के अभाव के चलते चार दिनों की देर हुई। संपर्क किए जाने पर कलेक्टर ने कहा कि चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरने का मुद्दा पुराना है।
देखें वीडियो-
नोट- एनडीटीवी इस वीडियो के सत्यापन की पुष्टि नहीं करता। कृप्या अपने विवेक का उपयोग करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राजस्थान, सिरोही, जयपुर, वी श्रवण कुमार, Rajasthan, Sanyam Lodha, Jaipur, V Shravan Kumar, संयम लोढ़ा, वीडियो वायरल