विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2023

VIDEO: दिल्ली की व्यस्त सड़कों पर तांगा दौड़ाने वालों के खिलाफ पहली बार एक्शन, 10 गिरफ्तार

वाहनों के बीच तेज रफ्तार से दौड़ते तांगों का वीडियो सामने आया, दिल्ली पुलिस ने तांगों से स्टंट करने के मामले में पहली बार चालान किया

VIDEO: दिल्ली की व्यस्त सड़कों पर तांगा दौड़ाने वालों के खिलाफ पहली बार एक्शन, 10 गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है.
नई दिल्ली:

दिल्ली में व्यस्त सड़कों पर तांगों को तेज रफ्तार से दौड़ाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की ही. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई की. इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली में तांगों से सड़कों पर स्टंट करने के मामले में पहली बार चालान किया गया है.   

दिल्ली के कमला मार्केट थाने के इलाके में कई वाहनों के बीच तेज रफ्तार से दौड़ते तांगों का वीडियो आज सामने आया. यह वीडियो 23 अप्रैल की दोपहर का बताया जा रहा है. जैसे ही इस वीडियो की जानकारी पुलिस को मिली, पुलिस ने तांगों को दौड़ाने वाले और साथ में टू व्हीलर पर चल रहे तांगे वालों के सथियों के खिलाफ एक्शन लिया. 

दिल्ली पुलिस ने सड़क पर बेलगाम तांगों को भगाने और ट्रैफिक नियम तोड़ने के आरोप में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने चार घोड़ों और चार तांगों को अपने कब्जे में ले लिया है. तीन टू व्हीलर भी सीज किए गए हैं. तांगों को दौड़ाने वालों के खिलाफ IPC की धारा 289, 268, 188 और Prevention of Cruelty to Animals Act  के तहत FIR दर्ज की गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com