विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2016

बच्चे को अगवा कर उसकी हत्‍या करने के मामले में दो छात्रों को फांसी की सजा

बच्चे को अगवा कर उसकी हत्‍या करने के मामले में दो छात्रों को फांसी की सजा
नागपुर: नागपुर की सत्र अदालत ने बीते साल एक सितंबर को 8 वर्षीय एक मासूम को अगवा करने और उसकी हत्या के मामले में दो छात्रों को गुरुवार को दोषी ठहराया। सत्र न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश किशोर के.सोनावाने ने राजेश डी.दावड़े (19) और उसके मित्र अरविंद ए.सिंह (23) को मौत की सजा सुनाई।

दोनों शहर के पीडब्ल्यूएस कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स में बी.कॉम के छात्र हैं, जिन्हें अपहरण व नृशंसता से स्कूली छात्र की हत्या करने के मामले में आरोपी बनाया गया था। उन्होंने बच्चे के शरीर पर लगभग 26 वार किए। हत्या के एक दिन बाद बच्चे का शव सुदूरवर्ती इलाके से बरामद किया गया। तीसरा आरोपी (17) दोनों हत्यारों में से एक का भाई है, जिसे रिमांड होम भेज दिया गया। बच्चे की हत्या की साजिश में वह भी शामिल था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नागपुर, सत्र अदालत, अपहरण, हत्‍या, छात्र, Nagpur, Session Court, Kidnap, Murder, Student
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com