विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2016

स्पाइस जेट के विमान का लैंडिंग के दौरान फटा टायर, बाल-बाल बचे यात्री

स्पाइस जेट के विमान का लैंडिंग के दौरान फटा टायर, बाल-बाल बचे यात्री
फाइल फोटो
सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल): बेंगलुरू से आ रहे स्पाइस जेट के एक विमान के यात्री और चालक दल के सदस्य उस वक्त बाल-बाल बच गए जब मंगलवार को बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतरते वक्त विमान का टायर फट गया।

हवाई अड्डा निदेशक राकेश सहाय ने बताया कि अपराह्न दो बजकर 19 मिनट पर विमान के उतरने के दौरान उसके टायर के फटने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि विमान के सभी 198 यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्पाइस जेट, बागडोगरा हवाई अड्डा, एयर क्रैश, Spice Jet, Bagdogra Airport, Air Crash
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com