
मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने विजय संकल्प रैली में किया दावा
उन्होंने दावा किया कि एक नेता को दिल का दौरा पड़ गया था
कथित नेता को स्पष्टीकरण देना पड़ा कि दिल के दौरा का नोटबंदी से नहीं
उन्होंने दावा किया कि एक नेता को दिल का दौरा पड़ गया और उन्हें स्पष्टीकरण देना पड़ा कि दिल के दौरा का नोटबंदी से कोई लेना देना नहीं है.
पर्रिकर ने कहा कि मेरे मुख्यमंत्री बनने से पहले गोवा में एक पुल का तीन बार शिलान्यास हो चुका था, लेकिन यह बन नहीं रहा था. जब मैं गोवा का मुख्यमंत्री बना, तो मैंने कहा कि यह पुल मैं छह महीने में बनाऊंगा. हालांकि, लोगों ने उस समय मेरी बातों पर भरोसा नहीं किया था.
सहयोगी दल एमजीपी से मतभेद का हवाला देते हुए पर्रिकर ने तेलीगाव में आयोजित एक रैली में कहा, "कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया है. वे हमारे सरकार में मंत्री हैं." उन्होंने कहा, "अगर इन मंत्रियों को मतभेद है तो उन्हें मंत्रिमंडल में नहीं रहना चाहिए. वे सरकार द्वारा की गई हजारों चीजों का जिक्र नहीं कर रहे लेकिन एक या दो चीजों को लेकर शिकायत कर रहे हैं, जो सरकार ने नहीं कर सकी है."
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, एमजीपी, नोटबंदी, Manohar Parrikar, Demonetisation, PM Narendra Modi, Surgical Strike, Rs 500 And Rs 1, 000, Currency Ban