विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2022

दिल्ली के द्वारका में स्कूल के स्टाफ ने अभिभावकों से की हाथापाई

दिल्ली के द्वारका में सेंट थॉमस स्कूल में गैरकानूनी फ़ीस के विरोध में धरना दे रहे अभिभावकों से बदसलूकी

दिल्ली के द्वारका में स्कूल के स्टाफ ने अभिभावकों से की हाथापाई
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

दिल्ली के द्वारका में सोमवार को सेंट थॉमस स्कूल द्वारा गैरकानूनी फ़ीस के विरोध में शांति पूर्वक धरने पर बैठे अभिभावकों के साथ स्कूल प्रशासन, टीचर्स और उनके द्वारा बुलाए गए बाउंसर्स ने हाथापाई की. इससे कई अभिभावकों को चोटें आईं. अभिभावक सुबह 11 बजे एकत्रित हुए और दो बजे तक अपनी मांगों को लेकर बार-बार स्कूल प्रशासन से मिलने की गुहार लगाते रहे. तीन घंटे गुजरने के बावजूद स्कूल प्रशासन की ओर से कोई सुनवाई नहीं हुई.पिछले कई सालों से इस स्कूल में कोई प्रिंसिपल नहीं है.

स्कूल की तरफ से एक मैडम आईं जिनका कहना था कि 2-4 पेरेंट्स केवल अंदर आकर अपना लेटर दे दीजिए. वहीं पेरेंट्स की मांग थी कि स्कूल साइड वाला छोटा गेट खोल दे,और सभी पेरेंट्स की गुहार सुनने के लिए एक हॉल खोल दिया जाए. चूंकि स्कूल की छुट्टी होने वाली है इसलिए पेरेंट्स को अंदर बुलाकर सुनवाई हो.

परंतु स्कूल द्वारा अनुरोध पर कोई ध्यान नहीं दिया गया, बल्कि स्कूल गेट के अंदर टीचर्स, स्टाफ़ और बाउंसर्स की पूरी टीम बुला ली गई. वे गेट खुलते ही पेरेंट्स पर हावी हो गए और धक्का मुक्की करने लगे. 15-20 लोगों की टीम तो डीपीए (Delhi Parents Association) के अध्यक्ष पर टूट पड़ी और उनको घेरकर गिरा दिया. इसके अतिरिक्त कई पेरेंट्स के साथ हाथापाई की गई, जिसके चलते पेरेंट्स को चोटें भी आईं. दिल्ली पुलिस केवल मूकदर्शक बनकर देखती रही.

अभिभावकों की मांग है ये गुंडा माफ़िया स्कूलों को तुरंत सरकार द्वारा टेकओवर किया जाना चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com